डीही, रायबरेली – सदर विधानसभा राही ब्लाक क्षेत्र के अंतर्गत पूर्व माध्यमिक विद्यालय अयासपुर डीही विद्यालय में अध्यापकों का असमय आना बच्चों पर डाल रहा है बुरा असर कभी अध्यापक 10:30 तक कभी 11:00 तक तो कभी दोपहर का लंच बीत जाने के बाद विद्यालय आना होता है इस रवैया को बच्चे बाखूबी समझ चुके हैं ऐसी दशा में बच्चों के अंदर शिक्षा लेने की भावना खत्म होती जा रही है वही इस विद्यालय की दशा ऐसी है की बच्चे अगर विद्यालय समय पर ना पहुंच पाए तो बच्चों से 5-10 या ₹15 विलंभ शुल्क दंड शुल्क वसूला जाता है और बच्चों से विद्यालय परिसर की साफ सफाई व पानी की टंकी की साफ सफाई करवाई जाती है वही इसके विपरीत अगर अध्यापक समय से विद्यालय न आ पाए तो कौन क्या दंड निर्धारित करेगा ये तनख्वाह देने वाली सरकार निर्धारित करेगी या फिर जिन बच्चो की शिक्षा के साथ खिलवाड़ हो रहा है उनके अविभावक तय करेंगे।
यह बात यही नहीं खत्म होती है यह बात बच्चो से सुनने में आ रही थी तो कुछ पत्रकार इस बात की जांच पड़ताल करने के लिए विद्यालय की तरफ रुख किया तो अध्यापक महोदय ने खुद पत्रकार बनकर पत्रकार की तरह वीडियो बनाने लगे और धौंस दिखाने लगे की क्या तनख्वाह तुम्हारे बाप देते है मेरा विद्यालय है मैं विद्यालय अपने ढंग से चलता हूं। यही नहीं रुके अध्यापक महोदय जी बात-बात पर ये भी कह डाला कि विद्यालय की तरफ दिखाई नहीं देना ।
