अपने लिए तो हर कोई संकल्प लेता है इस बार मैं दूसरों की सहायता करने का संकल्प लेता हूं
संकल्प – 2024
दूसरों की सहायता करने का कोई अवसर नहीं मिस करूंगा। अपने लिए तो हर कोई संकल्प लेता है इस बार मैं दूसरों की सहायता करने का संकल्प लेता हूं ऐसे लोग जो समझ न पा रहे हों कि वो कठिन परिस्थिति को कैसे हल करें यदि वो मुझसे कोई सलाह मांगे तो मै उन्हे सलाह दूंगा और उनकी समस्या को सहानुभूति सुनुगां। भयभीत लोगो और को प्रयत्न करूंगा जिससे उनके मन के संतुष्ट हो सके। दूसरों की सहायता इस ढंग से करने का प्रयास करूगां जो उनके लिए उपयुक्त हो। ईमानदारी का जीवन जीने वाले व्यक्तियों जो सकरात्मकता के मार्ग पर चलते हुए अच्छा कार्य करते हैं उनकी सराहना करते हुए उनको आगे लाने का प्रयास करूंगा। उन लोगों की देखभाल करूगां जो अशक्त व तकलीफ में हों।
थाना प्रभारी
बुंदेल गौतम थाना अध्यक्ष महराजगंज रायबरेली 🙏