आंगनबाड़ी केंद्र पर ज्यादातर बच्चे मिले अनुपस्थित
शिक्षा को लेकर जहां लगातारअभियान चलाया जाता है योजनाएं निकाली जाती है उसके बाद भी स्थिति धरातल पर उसके विपरीत नजर आती है
महराजगंज रायबरेली। शिक्षा को लेकर जहां लगातार तरह तरह के अभियान चलाया जाता है योजनाएं निकाली जाती है उसके बाद भी स्थिति धरातल पर उसके विपरीत नजर आती है। क्षेत्र के ज्योना ग्राम पंचायत के प्राथमिक विद्यालय पूरे स्वयंवर सिंह के पुरवा में आंगनवाड़ी केन्द्र में पढ़ने वाले बच्चों की संख्या 46 है जबकि सिर्फ 6 बच्चे ही उपस्थित मिले। आंगनवाड़ी सहायिका रामरति ने बताया कि बच्चे इस समय नहीं आ रहे हैं। आलीमगंज प्राथमिक विद्यालय आंगनबाड़ी रजिस्टर में कुल बच्चों की संख्या 40 और मौके पर एक भी बच्चा उपस्थित नही मिला।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ती रमादेवी मौके पर मौजूद रही वहीं सहायिका बबिता अनुपस्थित रही। मौके पर रमादेवी ने जानकारी देते हुए बताया इस समय बच्चे कम आ रहे है जिससे साफ समझा जा सकता है की क्या स्थिति है।