उत्तर प्रदेश चेस स्पोर्ट्स एसोसिएशन की 17 वी वार्षिक आम सभा अध्यक्ष डॉ संजय कपूर जो कि उत्तर प्रदेश चेस के साथ साथ आल इंडिया चेस फेडरेशन के भी अध्यक्ष की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई साथ ही वर्ड कैडेट चेस चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक विजेता शुभी गुप्ता को , आईएम दिनेश शर्मा, बरेली में चेस महोत्सव में 3000 चेस खिलाड़ियों को प्रशिक्षित करने के लिए अजय मिश्रा, राम किशोर जी को व ओलंपियाड टार्च यात्रा में अभूत पूर्व योगदान के लिए रविकांत मिश्रा को कैश , मूवमेंटो, के साथ उत्तर प्रदेश गौरव सम्मान प्रदान किया गया ।
वार्षिक आम सभा में मुख्य रुप से चेस इन स्कूल कार्यक्रम पर विस्तार पर चर्चा हुई और तय किया गया कि प्रत्येक जनपद में ज्यादा से ज्यादा स्कूलों को चेस से जोड़ा जाए , खिलाड़ियों को प्रशिक्षित किया जाय चेस के लिए ट्रेनर्स ट्रेनिंग, ऑर्बिटर ट्रेनिंग आदि के कार्यक्रम करवाये जाएं,
इसी में ये तय किया गया कि राज्य स्तर पर 04 जोन में बांटकर स्कूली बच्चों की चैम्पियनशिप करवाये जाने का निर्णय लिया जिसमे कानपुर , लखनऊ, बलिया व मेरठ में जोनल चैंपियन शिप करवाने का निर्णय लिया और प्रत्येक ज़ोन के 150 खिलाड़ियों को चिन्हित कर एक सयुंक्त चैंपियनशिप आयोजित करने का निर्णय लिया गया , साथ ही प्रत्येक जिले में 50 चेस मास्टर्स की ट्रेनिंग का कार्यक्रम का निर्णय हुआ साथ ही राज्य के उत्कृष्ट खिलाड़ियों को स्कॉलरशिप भी देने का निर्णय भी लिया गया , चेस इन स्कूल कार्यक्रम के लिए एक बड़े बजट का भी प्रस्ताव पारित हुआ ।
बैठक का संचालन उत्तर प्रदेश चेस एसोसिएशन के महासचिव ए के रायजादा ने किया ।
इस अवसर पर रायबरेली जनपद से डिस्ट्रिक्ट चेस स्पोर्ट्स एसोसिएशन के कार्यवाहक सचिव एम.एल शाहू , व कोषाध्यक्ष हिमांशु तिवारी सहित 45 जिलों के अध्यक्षों व सचिवों ने बैठक में हिस्सा लिया ।
