जिला कराटे संघ रायबरेली के तत्वाधान में बीते रविवार एनटीपीसी स्पोर्ट्स स्टेडियम में कराटे कलर बेल्ट टेस्ट का आयोजन किया गया था। जिसमें ऊंचाहार मार्शल आर्ट अकादमी के 10 खिलाड़ी पास हुए थे। प्रतियोगिता में सफल होने वाले खिलाड़ियों में नित्येन्द प्रजापति, पीयूष कमल, अंश मौर्य, युवराज मौर्य और वैष्णवी अग्रहरी, सारांश गुप्ता, दित्या वैश, आदित्य को ऊंचाहार थाने के एसएचओ आदर्श कुमार सिंह ने बेल्ट, सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया तथा बच्चों को मिष्ठान खिलाकर ऐसे ही आगे भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अपने माता-पिता और परिवार जनों का नाम रोशन करने का आशीर्वाद प्रदान किया। जिला कराटे संघ के अध्यक्ष मास्टर राकेश कुमार गुप्ता ने ऊंचाहार एसएचओ को ह्रदय की गहराई से धन्यवाद व्यक्त किया और कहा आप लोगों के सहयोग और आशीर्वाद से कराटे आत्मरक्षा के रूप में ऊंचाहार के हर बच्चो तक पहुंचे ऐसी हमारी आशा है ताकि सभी अपनी सुरक्षा के लिए आत्मनिर्भर बन सकें। जिला कराटे संघ के सचिव/कोच राहुल कुमार पटेल ने कहा कि एक खिलाड़ी के लिए सम्मान ही बहुत बड़ी चीज है जहां खिलाड़ियों का सम्मान होता है वहां खिलाड़ी अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करने की कोशिश करते हैं ताकि उनके साथ-साथ समाज का भी नाम रोशन हो सके। इस अवसर एस आई योगेश सिंह एस आई राहुल कुमार के साथ-साथ ऊंचाहार मार्शल आर्ट अकादमी के मुख्य सलाहकार रभिषेक अग्रहरी और अभिभावक के रूप में शिव शंकर, रजनी अग्रहरि ने बच्चों का हौसला बढ़ाते हुए उन्हें आशीर्वाद प्रदान किया।