संवाददाता नागपुर
वर्ल्ड मॉडर्न शोतोकोन कराटे फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान में आज एनटीपीसी मौदा स्थित छत्रपति शिवाजी स्पोर्ट स्टेडियम में कराटे कलर बेल्ट टेस्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें 20 से अधिक कराटे खिलाड़ियों ने भाग लिया प्रतियोगिता पांच चरणों में कराई गई जिसमें फिजिकल फिटनेस, फ्लैक्सिबिलिटी टेस्ट, रिटन एक्जाम के साथ साथ बेसिक टेस्ट सम्मिलित थे मुख्य निर्णायक के रूप में ब्लैक बेल्ट फोर्थ डन राकेश कुमार गुप्ता व शंशाई रोहित कुमार ने प्रतियोगिता सफलतापूर्वक संपन्न कराई। वर्ल्ड मॉडर्न शोतोकान कराटे फेडरेशन ऑफ इंडिया के सचिव जसपाल सिंह ने सभी को अपना आशीर्वाद प्रदान करते हुए कहा बच्चों को खेल से जोड़ना ही हमारा लक्ष्य है ताकि सभी स्वस्थ हो और निरोग रहे। कराटे कलर बेल्ट टेस्ट के परिणाम की घोषणा मेवा क्लब के सचिव आदर्श तिवारी के द्वारा की गई इसके उपरांत बच्चों को बेल्ट और सर्टिफिकेट मुख्य अतिथि जीएम एफएम, मेंटेनेंस हरेकृष्ण जेना तथा जीएम ऑपरेशन मनीष खेत्रपाल के द्वारा उपलब्ध कराया गया। मेवा क्लब के सचिव आदर्श तिवारी ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सफलतापूर्वक टेस्ट का आयोजन अभिभावकों के सहयोग और बच्चों के कौशल से संपन्न हुआ है
आज के प्रतियोगिता में बच्चों ने अपना अच्छा प्रदर्शन करते हुए टेस्ट का समापन किया। जीएम एफएम और मेंटेनेंस हरेकृष्ण जेना ने कहा पढ़ाई के साथ साथ बच्चों को खेल कूद की भी आवश्यकता है तभी बच्चों का विकास सम्भव है तो वही जीएम ऑपरेशन मनीष खेत्रपाल ने कहा मार्शल आर्ट एक ऐसी कला है जिसको हर किसी को सीखना बहुत जरूरी है ताकि मुश्किल समय में हम अपना बचाव करने में सक्षम हो सके। एनटीपीसी मैदा कोच अल्ताफ खान ने बताया कि बेल्ट टेस्ट एक दिवसीय हुआ था जिसमें विभिन्न प्रकार के ब्लॉग्स, किक, पंच अटैक जैसी चीजों का परीक्षण किया गया। परीक्षा भली-भांति संपन्न हो गई तथा बच्चों को नए बेल्ट में प्रमोट कर दिया गया है। इस मौके पर एनटीपीसी मौदा के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ-साथ अभिभावकगण मौजूद रहे।