डांस फिटनेस एकेडमी का हुआ भव्य शुभारम्भ
रायबरेली शहर के बेलीगंज में डांस फिटनेस एकेडमी का भव्य शुभारंभ हुआ। एकेडमी का उद्घाटन करते हुए भाजपा एनजीओ प्रकोष्ठ के जिला संयोजक अरविंद श्रीवास्तव, एडवोकेट ने कहा अब महिलाओं के साथ साथ पुरुष भी अपनी फिटनेस के प्रति सजग रहने लगे हैं, उन्होंने कहा अरेबिक, जुंबा, क्लासिकल नृत्य के माध्यम से जहां कला का निखार होता है वहीं शरीर भी दुरुस्त रहता है। उद्घाटन के अवसर पर व्यापार मंडल के अध्यक्ष त्रिलोचन सिंह छाबड़ा ने एकेडमी की संचालिका और उनकी टीम को शुभकामनाएं दिया। इस अवसर पर एकेडमी संचालिका निशिका राजपाल ने कहा किनृत्य एक ऐसा व्यायाम है, जो लोगों का भरपूर मनोरंजन भी करता है, साथ ही इससे हर घटे पांच सौ से हजार तक कैलोरी नष्ट हो जाती है, उन्होंने बताया कि इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए सेंटर में बॉलीवुड स्टाइल, वेडिंग कोरियोग्राफी, जुंबा हिप हॉप, सालसा, सेमी क्लासिकल के साथ-साथ क्लासिकल नृत्य भी सिखाया जाएगा। कार्यक्रम में अंजली सावलानी, कैलाश राजपाल, मोहित वर्मा, मंजू राजपाल, राहिल खान, का सहयोग सराहनीय रहा। इस अवसर पर कोचिंग एसोसिएशन के संरक्षक आलोक श्रीवास्तव एवं तारिक खान विशेष रुप से उपस्थित रहे।
