महराजगंज रायबरेली। कोतवाली क्षेत्र के हनुमान गढ़ी में चोरों ने मंदिर में ताला तोड़कर की चोरी। आपको बता दें दी गई तहरीर के अनुसार हनुमान गढ़ी मंदिर निकट गल्ला मंडी रायबरेली रोड महराजगंज के पुजारी ईश्वर प्रकाश बीती रात्रि को 9 बजे मंदिर के मुख्य द्वार पर ताला बंद कर अपने कमरे पर विश्राम करने चले गए सुबह उठकर देखा तो मंदिर के मुख्य द्वार का ताला मंदिर के पीछे मिला मंदिर में रखा दान पात्र भी टूटा हुआ मिला और दानपात्र का पैसा चोरी हो गया। पुजारी ने पुलिस को लिखित शिकायत कर कार्यवाही की मांग किया है। चोरी की घटना के बाद कोतवाली पुलिस भी गहनता से जांच पड़ताल में जुट गई है।