खेलो इंडिया यूथ गेम्स के मार्शल आर्ट्स कलारीपयट्टू में रायबरेली खिलाड़ियों का चयन हुआ है । 19 जनवरी से 31 जनवरी 2024 में आयोजित छठे खेलो इंडिया यूथ गेम्स के अंतर्गत कलारीपयट्टू प्रतियोगिता का आयोजन तिरुचिरापल्ली के स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित किया जा रहा है । खेलो इंडिया कलारीपट्टू प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की तैयारी के लिए उत्तर प्रदेश संगठन द्वारा चौक स्टेडियम में विशेष प्रशिक्षण के लिए केरल से बुलाए गए राष्ट्रीय चैंपियन और कलारी एक्सपर्ट अंबरीश कुमार द्वारा खिलाड़ियों को प्रशिक्षित किया गया ।आयोजित कैंप के उपरांत कल 19 जनवरी को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन भी चौक स्टेडियम में किया गया। जिसमें मार्शल आर्ट कलारीपयट्टू खेल में रायबरेली मार्शल आर्ट एकेडमी के 02 खिलाड़ियों ने 03 मेडल जीतकर जिले का नाम रोशन किया, जिसमें आराध्या शुक्ला ने दो इवेंट में पार्टिसिपेट किया जिसमें सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल अर्जित किया आराध्या शुक्ला कृपलानी सरस्वती शिशु मंदिर रतापुर में क्लास 2 की छात्रा है, वहीं प्रतीक सिंह ने फाइट इवेंट में गोल्ड मेडल जीता । प्रतीक सिंह पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय सिविल लाइन रायबरेली के क्लास 8 के छात्र है। दोनो खिलाड़ी रायबरेली मार्शल आर्ट एकेडमी ओम नगर निकट पीएसी कॉलोनी गोरा बाजार के खिलाड़ी है दोनों खिलाड़ियों खेलों इंडिया यूथ गेम्स में अपनी जगह बनाई है इस मौके पर मास्टर राकेश कुमार गुप्ता ने शुभकामना देते हुए कहा कि रायबरेली के खिलाड़ी लगातार जिले का नाम रोशन कर रहे हैं तो वहीं जिला क्रीड़ा अधिकारी धीरेंद्र कुमार पुरुषोत्तम ने सभी बच्चों को अपना आशीर्वाद प्रदान किया एकेडमी कोच आशीष जायसवाल ने खिलाड़ियों के सुनहरे भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर आराध्या शुक्ला के पिता मौसम कुमार शुक्ला ने खुशी जाहिर करते हुए इसका श्रेय कोच आशीष जायसवाल को दिया और कहा कि आपकी वजह से बिटिया यहां तक पहुंची हैं आपका बहुत बहुत आभार।