घायल बन्दर का डाक्टर एमडी पासी ने किया इलाज
दर्जनों की संख्या में बंदर कर रहे हैं अपने साथी की रखवाली

 


महराजगंज रायबरेली। एक तरफ जहां इंसान स्वार्थ में इतना अंधा हो चुका है की अपने काम के अलावा किसी भी कार्य को वरीयता नहीं देता चाहे सड़क पर कोई घायल ही क्यों ना पड़ा हो लोग रुकना मुनासिब नहीं समझते लेकिन यह सब हमें जानवरों से सीखना चाहिए महराजगंज कस्बे में आज एक बंदर घायल अवस्था में प्रतीयं परिषद सदस्य डॉक्टर एमडी पासी की दुकान के पास अचेत अवस्था में पड़ा हुआ था जिसे जब कुछ लोगों ने देखा तो उसकी पीठ पर बड़ा घावं था बंदर शायद किसी चीज से चोटिल हो गया होगा। जिस पर डॉक्टर एमडी पासी ने इलाज के लिए जैसे ही बंदर के पास गए दर्जनों बंदरों ने यह समझकर घेर लिया कि शायद बंदर के ऊपर हमला करने वाले हैं किसी तरह थोड़ी बहुत दवा उसकी हो पाई। वहीं सूचना पर पशु चिकित्सा अधिकारी सुरेश चंद्रा द्वारा डिप्टी सीबीओ उमेश चंद्रा को इलाज के लिए भेजा गया लेकिन बंदरों ने घायल बंदरों को चारों तरफ से घेर लिया था इसलिए सही तरीके से अभी तक बन्दर का इलाज नहीं हो पाया और अचेत अवस्था में अभी भी वहीं पर पड़ा हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow by Email
YouTube
YouTube
LinkedIn
LinkedIn
Share
Telegram
WhatsApp