चौहान गुट ने व्यापारी पक्ष मे निष्पक्ष हत्या जाँच के लिए डीएम एसपी मुख्यालय गेट को घेरा

 

सैकड़ो व्यापारियों की नारेबाजी के बाद मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही का आश्वाशन

रायबरेली। उप्र. उद्योग व्यापार मंडल चौहान गुट लगातार व्यापारियों के उत्पीड़न की आवाज शासन प्रशासन सरकार तक पहुँचाता है एक बार फिर प्रदेश अध्यक्ष जीसी सिंह चौहान व टीम के नेतृत्व में पुलिस मुख्यालय का सैकड़ो व्यापारियों के साथ घेराव करते हुए जमकर नारेबाजी की। नारेबाजी के बाद मुकदमा दर्ज कर एसपी ने कार्यवाही का आश्वाशन दिया है।
प्रदेश मीडिया प्रभारी एसके सोनी ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया यह मामला भदोखर के ग्राम बेला गुसीसी का बताया गया है जहां लगभग दो माह पूर्व मो० अयूब के छोटे भाई ऐन अली की हत्या हो गयी। ऐन अली दिनांक 29 नवम्बर 2023 को निमंत्रण में घर के पीछे रहने वाले राम बहादुर प्रजापति तथा दूसरी शादी सुमन लता सैनी के यहाँ विवाह कार्यक्रम में सम्मिलित होने गया था। लेकिन घर वापस नही आया, सुबह 06 बजे रूही पत्नी नफीस ने उनके दरवाजे के पास पड़े होने की सूचना दी, डाक्टरों के देखने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया, पीड़ित व्यापारी के 12 दिन तक थाने के चक्कर लगाने के बाद सूचना रिपोर्ट नहीं लिखी गयी बाद मे एसपी से मुलाकात के बाद मामला दर्ज हुआ। पीड़ित का आरोप है कि पुलिस ने मन गढ़त एवं मनमाने तरीके से असली अपराधियों को बचाने के लिए इरशाद अली पुत्र सुल्तान को अभियुक्त बनाकर जेल भेज दिया। पीड़ित ने आशंका के आधार पर सूचना देने आयी महिला रूही पत्नी नफीस व उसके कुछ अज्ञात साथियों द्वारा हत्या रूही के घर में करने का आरोप लगाया है। पुलिस के मनमानी रवैया को लेकर पीड़ित व्यापारी ने चौहान गुट प्रदेश अध्यक्ष जीसी सिंह चौहान के नेतृत्व मे डीएम एसपी कार्यालय का घेराव करते हुए स्थानीय पुलिस की जाँच संदेहस्पद के चलते अन्य एजेन्सी से निष्पक्ष जांच कराकर दोषियों को सख्त से सख्त सजा दिलाने की मांग उठायी है। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष जीसी सिंह चौहान, संदीप पाठक, जिलाध्यक्ष मो0 उमर, मो आरिफ, नगर अध्यक्ष आशीष वर्मा, सरवरी बानो, अरविन्द चौधरी, मीडिया प्रभारी वसीम खान, इम्तियाज सहित पीड़ित व्यापारी परिवार व अन्य सैकड़ो व्यापारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow by Email
YouTube
YouTube
LinkedIn
LinkedIn
Share
Telegram
WhatsApp