शत प्रतिशत बच्चों का स्कूलों में नामांकन कराने के निर्देश: डीएम
मा0 मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ जी द्वारा आज स्कूल चलो अभियान-2023 तथा संचारी रोग नियंत्रण अभियान का वर्चुअल के माध्यम से शुभारम्भ किया गया। जनपद रायबरेली कलेक्ट्रेट स्थित बचत सभागार में उक्त कार्यक्रम का सजीव प्रसारण जिलाधिकारी श्रीमती माला श्रीवास्तव, मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती पूजा यादव, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 वीरेन्द्र सिंह, बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित जनपद स्तरीय अधिकारियों व स्कूल के बच्चों द्वारा देखा गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी श्रीमती माला श्रीवास्तव ने कलेक्ट्रेट के बचत भवन सभागार में स्कूल चलो अभियान का दीप प्रज्जवलित कर तथा मॉ सरस्वती की मूर्ति पर माल्यार्पण करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। जिलाधिकारी ने कहा कि स्कूल चलों अभियान संचालित करके सभी बच्चों का नामांकन कराया जायें। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास रहे कि स्कूल में शत प्रतिशत नामांकन हो और बेहतरीन शिक्षा दे सके। जिलाधिकारी ने समस्त अध्यापक/अध्यापिकाओं से अपील करते हुए कहा कि बालक/बालिकाओं को अच्छी गुणवत्ता युक्त शिक्षा दी जाये। जिसे कि भविष्य में अच्छे अधिकारी बनकर नाम रोशन करें।
जिलाधिकारी ने कहा कि शिक्षा एक मात्र ऐसा साधन है जो एक व्यक्ति के जीवन में परिवर्तन कर सकता है। देश व प्रदेश तभी विकसित होगा जब यहां का हर व्यक्ति, हर बच्चा शिक्षित होगा। उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि इस अभियान के तहत गांव या शहर के प्रत्येक बच्चे का स्कूल में नामांकन किया जाए। एक भी बच्चा छूटने न पाए। सभी अभिभावक, अध्यापकगण इस अभियान को सफल बनाने का संकल्प लें और चलने वाले अभियान के दौरान घर-घर दस्तक देकर प्रत्येक बच्चे का बेसिक स्कूलों में नामांकन कराना सुनिश्चित कराएंगे। जिलाधिकारी ने छात्र/छात्राओं को पुस्तकों का वितरण भी किया।
इस दौरान पर जिलाधिकारी श्रीमती माला श्रीवास्तव ने संचारी रोग नियंत्रण अभियान से जुड़े अधिकारियों को निर्देशित किया कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान के दौरान स्वच्छता, सैनिटाइजेशन तथा फॉगिंग का विशेष कार्यक्रम यथावत संचालित किया जाए। तालाबों, नालों व नालियों में एण्टी लार्वा का छिड़काव तथा कूड़े का निस्तारण ठीक ढंग से किया जाए तथा डोर-टू-डोर सर्वे किया जाए यदि कोई बच्चा बुखार आदि से ग्रसित है, तो उसे मेडिसिन किट उपलब्ध कराएं। साथ ही, महिलाओं तथा कुपोषित बच्चों को पुष्टाहार उपलब्ध कराया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि बेहतर ड्रेनेज व्यवस्था तथा शुद्ध पेयजल के दृष्टिगत शहर व ग्रामीण क्षेत्र में व्यापक स्तर पर कार्य किये जायें।