जबलपुर के संभागी महाकौशल क्षेत्रों में इन दिनों ठंड 4 से 5 दिन में लगभग बहुत कड़ाके की है जिसमें आम जन जीवन का जीना अस्त-व्यस्त हो चुका है वहीं जिला प्रशासन और नगर निगम प्रशासन इस ओर दावे बड़े-बड़े कर रही हैं कि जो भी आमजन या गरीबी असहाय व्यक्ति हैं मंदिर मस्जिद दरगाह फुटपाथ बस स्टैंड के आसपास जो भी पाए जा रहे
हैं उन्हें अलाव और कंबल आदि उचित की व्यवस्था नगर निगम प्रशासन द्वारा की जा रही है परंतु ऐसा नहीं लगती हुईए में फुटपाथ में ही कुछ लोग इस समय वर्तमान स्थिति में आग ताप्ती नजर आए उनसे जब हमारी मीडिया टीम ने जानकारी लेनी चाहिए कि अलाव की व्यवस्था क्या नगर निगम प्रशासन के द्वारा की गई तो उन्होंने नगर निगम प्रशासन को खरी-खोटी कोसते हुए कहा कि कभी भी किसी भी तरह नगर निगम प्रशासन से कोई राहत यह सहायता या अलावा ऐसी कोई व्यवस्था आज तक हम लोगों को प्राप्त नहीं हुआ है किसी जगह किसी को हुआ होगा जिसके बारे में हम लोगों कोई जानकारी नहीं हम लोग आज अपने सहूलियत के हिसाब से और अपने उचित व्यवस्था से हम लोगों ने अलाव की व्यवस्था कर रखी हैं नगर निगम प्रशासन के आला अधिकारी यहां शासकीय चिकित्सा विक्टोरिया हॉस्पिटल के आस पास आते जाते नजर आते हैं परंतु कभी किसी पर से कोई मदद या कोई सहयोग उनके द्वारा हम लोगों को प्राप्त नहीं हुआ है नेता और समाजसेवी लोग भी बहुत बड़े बड़े वादे घोषणाएं करते हैं परंतु आम जनजीवन को अपने समय और अपने मौसम अनुसार अपनी सुविधा खुद स्वयं करना पड़ता है राजनीतिक के लोग राजनेता लोग अपने वोट के समय बड़े-बड़े दावे कहते हैं इसके बाद सब दफन हो जाते हैं खोखले ही नजर आते हैं आज भी हम लोग हम गरीब चंद लोग एक दूसरे के सहयोग से लकड़ी एकत्रित करके हम लोग अलाव की व्यवस्था स्वयं करते हैं परंतु कभी भी किसी से कोई भी सहायता हम लोगों को प्राप्त नहीं होता है हम लोग आज भी सरकार के बड़े-बड़े योजना के लाभ से वंचित हैं
हमारे संवाददाता ने जानकारी नगर निगम के वरिष्ठ आला अधिकारी से जानना चाहे कि अलाव की व्यवस्था जबलपुर शहर में कहां-कहां किन क्षेत्रों में आपके द्वारा व्यवस्थित कर रखी है निगम अधिकारी ने हमारे संवाददाता को बताया गोकुलदास धर्मशाला बीटीआई बस स्टैंड रेलवे स्टेशन अन्य कुछ क्षेत्रों में व्यवस्था कर रखी है और हमारी टीम नियंत्रण एक बार टीम पहले लगी रहती थी आज भी दो से 3 टीम लगातार आम जनों की राहगीरों के लिए ठंड के बचाव के लिए बचाव का कार्य कर रही है
मध्य प्रदेश से राजकुमार यादव की रिपोर्ट