जबलपुर कॉरपोरेशन कबड्डी महिला वर्ग में विजेता नेहरू युवा केंद्र जबलपुर द्वारा स्थानीय रानी ताल खेल परिसर पर आयोजित जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के अंतर्गत जबलपुर कॉरपोरेशन ने महिला वर्ग में जबलपुर अकैडमी पनागर विकासखंड को आसानी से हराकर विजेता होने का गौरव हासिल किया वहीं पुरुष वर्ग में गोशलपुर ने जबलपुर एकेडमी को हराकर विजेता होने का गौरव हासिल किया l इससे पहले कार्यक्रम का उद्घाटन विनय सक्सेना विधायक उत्तर मध्य क्षेत्र के मुख्य आथित्य में प्रारंभ किया गया इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ अमित साहू डायरेक्टर विक्रमादित्य महाविद्यालय प्रदीप जटिया संयोजक जबलपुर कबड्डी संघ खेल अधिकारी आशीष पांडेय मचसीन थे l प्रतियोगिता में जहां महिला वर्ग में कॉरपोरेशन ने वर्धा घाट को एकेडमी ने रानीताल स्पोर्ट्स को हराकर फाइनल में प्रवेश किया वही पुरुष वर्ग में गोसलपुर ने आमा हिनौता को जबलपुर एकेडमी ने रानीताल स्पोर्ट्स को हराकर फाइनल में प्रवेश किया l समापन समारोह के मुख्य अतिथि उप महाधिवक्ता विवेक शर्मा डॉ अमित साहू प्रदीप जटिया खेल अधिकारी आशीष पांडे दीपक साहू सरपंच सगोली श्रीमती प्रीति गुप्ता उपस्थित रहे जिनके द्वारा पुरस्कार वितरित किए गए आज के कबड्डी रस्साकशी एथलेटिक्स खेल प्रतियोगिता के विजेता पुरस्कृत किया गया कार्यक्रम का संचालन मध्य प्रदेश कबड्डी संघ के उपाध्यक्ष सानू यादव एवं नेहरू युवा केंद्र के अतुल पांडे ने किया मैचों को संपन्न कराने में शानू यादव की अगुवाई में पुष्पा रघुवंशी परमूलाल यादव मनजीत samal, दिनेश तिवारी संजय पांडे, रेखा गौड़, राजेंद्र यादव ,धनीराम ने बखूबी निभाई