जबलपुर मध्य प्रदेश ब्यूरो चीफ राजकुमार यादव की रिपोर्ट
अत्यंत दुखद खबर जबलपुर ने एक वरिष्ठ ताइक्वांडो प्रशिक्षक एवं खेल के क्षेत्र में जबलपुर को बुलंदियों में पहुंचने वाले आदरणीय अरुण यादव जी को खो दिया है आज संपूर्ण खेल जगत निःशब्द है और आपके द्वारा किए गए कार्य सदैव ही हम सभी के लिए स्मरणीय रहेंगे आपकी कमी कोई भी पूरा नहीं कर सकता है। आपने ताइक्वांडो एवं अन्य खेल गतिविधियों को प्रदेश एवं देश में एक नई पहचान दिलाई है हम सभी ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि आपके परिवार को इस दुखद घड़ी को सहन करने की शक्ति
प्रदान करें और ईश्वर आपको अपने श्री चरणों में स्थान दें। मानव क्रीड़ा एवं कला एकेडमी एवं समस्त खेल प्रेमी प्रशिक्षक, खिलाड़ी एवं जबलपुर एमपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन, मध्य प्रदेश पत्रकार कल्याण संघ जबलपुर, ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं मौन धारण किया । मानव क्रीड़ा एवं कला एकेडमी संस्थापक राजकुमार यादव पत्रकार एवं खेल प्रशिक्षक शानू यादव अधिवक्ता वरिष्ठ उपाध्यक्ष मध्य प्रदेश कबड्डी संघ, पूर्व जिला खेल एवं कल्याण विभाग खेल, अधिकारी संतोष राजपूत वरिष्ठ पत्रकार सुनील चांदे, वरिष्ठ पत्रकार
आलोक बैनर्जी वरिष्ठ पत्रकार ज्ञानी रजक वरिष्ठ पत्रकार रूपेश छत्री, वरिष्ठ हॉकी खेल प्रशिक्षक सुनील यादव, मार्शल आर्ट खेल प्रशिक्षक विक्रम राजपूत, जयराज चौधरी, शिवानी बेन, आशीष नामदेव, सुनील चक्रवर्ती, विजय पांडे, एम सुजेश नायडू, मोहित यादव, बॉडीबिल्डर सचिन यादव, हॉकी प्लेयर प्रदत्त यादव, रितेश वर्मा, ताइक्वांडो कोच नीतीश बर्मन, एवं जुबेर शेख राशीद खान, पार्थ रैकवार, प्रवेश यादव समस्त खिलाड़यिों व खेल प्रेमियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की