जल निगम निर्माण खंड मिर्जापुर द्वारा भ्रष्टाचार का खेल खत्म नहीं हो रहा है नगर के सबरी भैंसैया टोला चौबे टोला डंकी गंज तेलियागंज जगह-जगह पर सर के दास रही है सड़कों से निकल गया मिट्टी कहां बेच दिया गया है पता नहीं है भ्रष्टाचार का आलम यह है उच्च अधिकारियों को भी अवगत कराने पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है मिर्जापुर शहर गद्य के भेंट चढ़ गया है चारों ओर केवल गधा ही करता है आम जनता अपनी परेशानी किसको कहे क्योंकि सुनने के लिए कोई तैयार नहीं है ना जिला प्रशासन ध्यान दे रहा है नहीं जल निगम की उच्च अधिकारी आज तक जल शोधन केदो का शुरुआत नहीं हो पाई पानी का कनेक्शन नहीं हो पाया शोध केंद्र में निर्माण कार्य पर घोटाले की हुआ रही है कई बार लिखा गया कहा गया लेकिन अधिकारियों पर असर नहीं पड़ रहा है लोकसभा का चुनाव होने पर आम नागरिकों द्वारा मांग की जा रही है जगह-जगह गड्ढे तिवार के ढक्कन गलत तरीके से रखा गया है आने-जाने वाले लोगों को भारी दिक्कत हो रही है लेकिन देखने वाला कोई नहीं है सीहोर का कार्य के कारण घटिया सामग्री का उपयोग होने के कारण भविष्य में कब बैठ जाएगा पता नहीं है कंपनियों और अधिकारियों के मिली भगत से ना लोगों को स्वच्छ जल मिल पा रहा है सीहोर का काम कब होगा पता नहीं अमृत योजना का पूरी तरह से घोटाले के भेद चढ़ गई है


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow by Email
YouTube
YouTube
LinkedIn
LinkedIn
Share
Telegram
WhatsApp