रायबरेली दीनशाहगौरा गदागंज, गदागंज थाने में मुकदमा अपराध संख्या 220/2023धारा 366 के तहत दिनांक 9-12-2023को पंजीकृत लापता लडकी काजल पुत्री सुशील कुमार साहू निवासी पूरे शंकर बक्स का पुरवा मजरे सुदामा पुर थाना गदागंज जनपद रायबरेली को जांवाज उपनिरीक्षक रबीकुमार सिहं चौकी प्रभारी मखदूम पुर थाना गदागंज को मिली जानकारी के अनुसार बडे ही कर्मठता के साथ बरेथ मजरे सुदामापुर मोड पर से महिला आरक्षी अर्चना की उपस्थित में दीवान चौकी मखदूम पुर के साथ अपने कार्य को ईमानदारी से करने वाले उपनिरीक्षक रबी कुमार सिहं ने बरामद कर प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह के समक्ष पेश किया दाखिल थाने के बाद उसे वन स्टाफ सेंन्टर में भेज दिया गया है।