जिलाधिकारी श्रीमती माला श्रीवास्तव ने आज बचत भवन सभागार में आरओ, एआरओ के साथ नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन को सकुशल संपन्न करानेके उद्देश्य बैठक की गई। जिलाधिकारी ने समस्त आरओ, एआरओ को निर्देश दिए कि नामांकन, स्क्रूटनी व चिन्ह आवंटन अन्य प्रक्रिया में राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुपालन में निर्णय लेने के निर्देश दिए। अपर जिलाधिकारी प्रशासनश्री प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठीने समस्त आरओ, एआरओ सावधानियों के बारे में अवगत कराया गया।