जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने पुलिस अधीक्षक अभिषेक अग्रवाल के साथ तहसील महराजगंज में संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर लोगों की समस्याएं सुनीं
संपूर्ण समाधान दिवस में शमशुल हक ने अवैध टेंपो स्टैंड को लेकर किया शिकायत
महराजगंज रायबरेली। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने पुलिस अधीक्षक अभिषेक अग्रवाल के साथ तहसील महराजगंज में संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर लोगों की समस्याएं सुनीं। जिलाधिकारी ने बारी-बारी से लोगो की समस्याएं सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया की सभी अधिकारी अपने कार्यालयों में जनता की समस्याओं का निस्तारण करें। जिससे कि लोगों को बार-बार समाधान दिवस में न आना पड़े। जिलाधिकारी के सामने बिजली, पानी, सड़क,सुरक्षा,पेंशन, विकास, राजस्व से संबंधित मामले आए। उन्होंने इन मामलों को संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा की जनता की समस्याओं का गुणवत्ता परक निस्तारण किया जाए। लोगो को बेवजह परेशान ना किया जाए। पुलिस अधीक्षक ने लोगों की सुरक्षा संबंधी मामलों को सुनते हुए निर्देश दिया कि सभी पुलिस अधिकारी अपने थानों में लोगों की समस्याओं को गंभीरता से सुने। महिलाओं और बच्चों के मामलों में त्वरित कार्रवाई की जाए। लोगों की सुरक्षा पुलिस विभाग की प्राथमिक जिम्मेदारी है। वहीं शमशुल हक पुत्र अब्दुल हक निवासी वार्ड नंबर 4 चंदापुर चौराहा ने शिकायत कर कहा चंदापुर चौराहा पर टेम्पो स्टैंड लगाया जा रहा है जबकि स्टैंड की जगह ईदगाह के पास है। यहां पर स्टैंड लगने से जाम की समस्या हो जाती है। मो इकबाल उर्फ गप्पू व मोहम्मद उर्फ बाबा पुत्रगण हबीब अन्य तीन चार व्यक्तियों द्वारा मना करने पर लड़ाई झगड़ा करते है और अवैध वसूली करते है और शराब व जुवा का अड्डा बना हुआ है जिस पर कार्यवाही की मांग की गई है। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वीरेंद्र सिंह,उप जिलाधिकारी महराजगंज, सीओ महराजगंज, तहसीलदार नायब तहसीलदार तथा सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।