सहारनपुर। कराटे एसोसिएशन सहारनपुर के तत्वाधान में जिला स्तरीय कराटे ट्रायल प्रतियोगिता का आयोजन अहमदबाग कोर्ट रोड इन्कम टैक्स आफिस के सामने सहारनपुर में कराया गया कराटे एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के महासचिव एवं कराटे इंडिया ऑर्गेनाइजेशन के संयुक्त सचिव जसपाल सिंह सर द्वारा नंद किशोर को जिला सहारनपुर कराटे एसोसिएशन का सचिव नियुक्त किया गया।
एवं सब जूनियर जिला कराटे ट्रायल कराने की अनुमति दी। नंद किशोर ने उनका आभार जताया।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला क्रीडा अधिकारी अनिमेष सक्सेना एवं उप जिला क्रीडाधिकारी काशी नरेश कार्यक्रम में पहुंचकर कराटे खिलाडियो को प्रोत्साहित करते हुए संयुक्त रूप से कहा कि कराटे खेल में खिलाडियों का भविष्य है। इसलिए खिलाडियो को बढ़चढ़कर भाग लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि कराटे आत्मरक्षा की कला है। इससे हम अपनी आत्मरक्षा भी कर सकते हैं। महिलाओ को इनमें भाग लेना चाहिए जिससे कि वह अपनी आत्मरक्षा कर सके।
जिला कराटे संघ के सचिव नंद किशोर ने बताया कि सब जूनियर ट्रायल प्रतियोगिता आगरा में होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया है जो कि 5 नवम्बर को होनी है। चयनित खिलाड़ी इस प्रकार हैं संयम, सृष्टि, सुनयना, खुशी, आरूषि, अभय, विनायक, कार्तिक, गनेशा, दक्ष आदि ने अपने-अपने वर्ग भार में अच्छा प्रदर्शन किया जिससे इन सभी का आगरा के लिए चयन किया गया। इस अवसर पर सीमा, प्रमोद कुमार, सोहन पाल सिंह, कु. करिश्मा, श्रीमती रीटा वर्मा, एकता, अंकुर, आदित्य आदि मौजूद रहे।

  • सचिव

By RAKESH KUMAR

EDITER IN CHIEF RAKESH KUMAR SUPER INDIA NEWS TV Mo: 9140210037

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow by Email
YouTube
YouTube
LinkedIn
LinkedIn
Share
Telegram
WhatsApp