जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेटों को निर्वाचन के दृष्टिगत दिया गया प्रशिक्षण
जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटों की चुनाव में महत्पूर्ण भूमिका -मुख्य विकास अधिकारी
मीरजापुर, 25 अपै्रल, 2024- लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 को निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराने के लिये जिला निर्वाचन अधिकारी के दिशा निर्देशन में राजकीय इंटर कालेज में जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेटों को निर्वाचन कार्य के प्रत्येक बिन्दुओं पर जानकारी देकर प्रशिक्षण दिया गया । इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी कार्मिक विशाल कुमार ने सभी जानल व सेक्टर मजिस्टृेटों को सम्बोधित करते हुये कहा कि निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराने में सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट को भूमिका महत्वपूर्ण एवं अहम होती है। उन्होंने कहा कि सभी जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट निर्वाचन आयोग एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा दिये गये हस्त पुस्तिका व दिशा-निर्देशों का भली-भॅंति अध्ययन कर लें ताकि प्रत्येक बिन्दुाओं की जानकारी हो और निर्वाचन को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने में आसानी हो सके। प्रशिक्षण में सभी मजिस्ट्रेटों को माकपोल, ईवीएम चलाने व लाक करने की जानकारी, वीवीपैड आदि के वायर आदि की कनेक्शन व चलाने की जानकारी के बाबरे में विस्तृत जानकारी दी गई तथा प्राजेक्टर पर चलाकर दिखाया गया। उन्होंने कहा कि मतदान के दिन कंट्रोल रूम को मतदान प्रतिशत की जानकारी समय-समय पर देते रहे, माकपोल सम्पन्न होने की भी सूचना ससमय कंट्रेाल रूम को अवगत करायें। बताया गया मतदान के पूर्व पोलिंग पार्टियों की रवानगी की जिम्मेदारी भी जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट की होगी पोलिंग पार्टिया रवानगी कराने के बाद सभी पोलिंग पार्टियां सकुशल अपने मतदान केन्द्रों पर पहुॅच गई है की सूचना भी उपलब्ध करायेगें तथा सभी के अपने बूथ पर पहुॅचने के पश्चात ही अपने गन्तव्य हो वापय आयेगें। यह भी सुनिश्चित करायेगें कि मतदान के दिन सभी बूथों पर समय से मतदान प्रारम्भ हो गया। प्रशिक्षण में कुल 188 सेक्टर मजिस्ट्रेट व 20 जोनल मजिस्ट्रेटो को प्रशिक्षण दिया, जिनमें से एक सेक्टर मजिस्ट्रेट भूगर्भ जल विभाग के जियोफिजिस्ट सोपनील राय के अनुपस्थि रहने पर स्पष्टीकरण की मांग की गई। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी श्रवण कुमार राय, परियोजना निदेशक डीआरडीए अजय प्रताप सिंह, उपायुक्त एनआरएलएम अनय मिश्रा सहित अन्य मास्टर ट्रेनर उपस्थित रहे।