एक चिट्ठी भगवान श्री राम के नाम
ज्ञानोदय चिल्ड्रन एकेडमी इंग्लिश मीडियम स्कूल राजुल सिटी गंगा नगर
जबलपुर द्वारा अयोध्या में राम मदिंर स्थापना के ऐतीहासिक अवसर पर एक चिट्ठी भगवान राम के नाम’ विद्यालय के छात्र/छात्राओं ने अपनी आस्था का परिचय देते हुए अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा का परिचय दिया बच्चों ने राम मदिर की अद्भुत कला कृति के द्वारा मदिर निर्माण में की गई विभिन्न तत्वो व वस्तुओं का उपयोग बड़ी बारीकी से वर्णन किया। व मंदिर को विभिन्न रंग देकर अपनी श्री राम के प्रति आस्था का अनोखा संगम प्रस्तुत किया रामायण के सात खण्डों का वर्णन व गीतो की प्रस्तुति बहुत ही रोमांचक तरीके से बच्चो ने किया। लगभग शाला के 1400 छात्र/छात्राओं ने मंदिर के बारे मे अपने भाव व विचार लिखकर और उस पर रंग बिखेरकर नया रूप दिया। विद्यालय में एक भव्य प्रदर्शिनी का अयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी की गरिमामयी उपस्थिति रही। व शहर व क्षेत्र के गणमान्य जन उपस्थित थे। विद्यार्थीयो ने बहुत ही आकर्षक झाकी व मंदिर का मॉडल तैयार किया। समस्त आयोजन शाला संचालक मुकेश साहू, श्रीमति ज्योति साहू. अंशुल साहू के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ। कार्यकम को सफल बनाने मे शाला की शिक्षिकाएँ रमा दास, विभा अवस्थी, रश्मि पाठक, पूजा शर्मा, के साथ – साथ सभी शिक्षक / शिक्षिकाओं का योगदान सराहनीय रहा।
जबलपुर मध्य प्रदेश ब्यूरो चीफ राजकुमार यादव की रिपोर्ट