तेज रफ्तार बना फिर मौत का कारण*एस जे एस ऊंचाहार की स्कूल बस महिला टीचरो को लेकर रायबरेली आ रही थी
लखनऊ प्रयागराज मार्ग पर फैले अतिक्रमण और चौड़ीकरण के चलते भीषण सड़क हादसे में बस ड्राइवर कृपा शंकर और ट्रक क्लीनर कप्तान दो लोगों की हुई मौके पर दर्दनाक मौत एस जे एस ऊंचाहार की स्कूल बस महिला टीचरो को लेकर रायबरेली आ रही थी तभी ट्रक की टक्कर से बस चालक समेत क्लीनर की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई
हादसे में आधा दर्जन से अधिक महिला टीचर हुई गंभीर रूप से घायल सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल किया गया रेफर रायबरेली में रोजाना हो रहीं सड़क हादसे में लोगों की मौतों से रोज हो रही सड़के लाल मौके पर पहुंचे सीओ डलमऊ नौवहार ने सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया मामला जगतपुर थाना क्षेत्र के जोगंदीपुर चौराहे की है यह पूरी घटना