दवा कराने जा रहे युवक को दो मोटरसाइकिल सवार व्यक्तियों ने किया किटनैप।
रायबरेली। अपने मौसी के यहां रह रहा मोहम्मद दाउद जब सरकारी अस्पताल दवा करने जा रहा था तभी अचानक घात लगाए दो आदमियों अपाची गाड़ी से आए और जबरदस्ती गाड़ी में किरनैप करके प्रयागराज जनपद के लिए गए जहां पुड़िया लेने के लिए रुके तभी मौका पाकर मोहम्मद दाउद अपनी जान बचाकर वहां से भाग गया। यह पूरा मामला जनपद के ऊंचाहार थाना क्षेत्र बस स्टॉप रफीक नगर वार्ड नं 7 का है । जब इसकी जानकारी पीड़ित दाउद की मम्मी ऊंचाहार कोतवाली में शिकायती पत्र देकर बताया कि पुरानी रंजिश को लेकर विपक्षी मोहम्मद हसन दीन शाह गौरा थाना गदागंज का रहने वाला है जिसके कहने से दो अज्ञात बाइक सवार ने मेरे बेटे को किटनैप करके मारा-पीटा और पास में लिए मोबाइल व 5 हजार नगद छीन कर कहीं ले जा रहे थे और मेरे बेटे को जान से मारने की पूरी साजिश विपक्षियों द्वारा किया गया था मौका पाकर मेरा बेटा भाग न जाता तो जान से मार देते पीड़ित ने ऊंचाहार कोतवाली में न्याय की गुहार लगाई।