द्वितीय सड़क सुरक्षा पखवाड़ा’ के दृष्टिगत रायबरेली पुलिस द्वारा जनमानस को यातायात के नियमों एवं सुरक्षा मानकों के प्रति जागरूक किया गया
पुलिस अधीक्षक रायबरेली श्री आलोक प्रियदर्शी के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक रायबरेली श्री नवीन कुमार सिंह के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी यातायात श्री अमित सिंह के नेतृत्व में आज दिनांक 21.12.2023 को सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के सातवें दिन रायबरेली पुलिस द्वारा बढ़ती हुई सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु यातायात जागरूकता अभियान के अंतर्गत शहर में सार्वजनिक स्थानों पर पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से यातायात नियमों के प्रति आम जनता को जागरूक किया गया। यातायात नियमों का प्रचार प्रसार करते हुए आम जनता को पंपलेट स्टीकर वितरित किए गए एवं सार्वजनिक स्थानों पर होर्डिंग तथा बैनर लगवाए गए। निर्धारित गति से अधिक चलने वाले वाहनों की गति की चेकिंग स्पीड राडार के माध्यम से की गई निर्धारित गति से तेज चलते हुए पाए जाने वाले वाहनों पर प्रवर्तन की कार्रवाई की गई। शीत ऋतु में कोहरे के कारण दृश्यता के अभाव में होने वाली सड़क घटनाओं की रोकथाम हेतु मालवाहक,वाहनों ट्रैक्टर ट्रालियों आदि में निःशुल्क रिफ्लेक्टर टेप लगवाए गए तथा राजमार्गों पर सड़क के किनारे वाहन खड़ा करके दुर्घटना का कारण बनने वाले वाहनों को राजमार्ग के किनारों से हटवाया गया साथ ही उनको ऐसा न करने की चेतावनी दी गई। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों को माला पहनाकर तथा गुलाब का फूल देकर उनको यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया। मोडिफाइड साइलेंसर लगे वाहनों की सघन चेकिंग की गई तथा वाहनों से मोडिफाइड साइलेंसर निकलवाए गए साथ ही उनके विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई भी की गयी। अभियान के दौरान पूरे जनपद में कुल 268 चालान करते हुए 5,84,000/- का जुर्माना योजित किया गया।