जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट गंभीरता से लें नगरीय निकाय सामान्य चुनाव प्रशिक्षण, न होने पाए कोई चूक: प्रभारी अधिकारी

निर्वाचन को निष्पक्ष, निर्भीक, सकुशल सम्पन्न कराने के लिए मतपेटी को खोलने बंद करने से लेकर समस्त प्रक्रियाओं को भली भांति जानना जरूरी: पूजा यादव

जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत एवं नगरीय निकाय) श्रीमती माला श्रीवास्तव के निर्देशानुसार आज विकास भवन स्थित महात्मा गांधी सभागार में नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 को सकुशल, निष्पक्ष एवं स्वतंत्र रूप से सम्पन्न कराने हेतु नियुक्त किए गये आरक्षित सहित समस्त जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट को मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी (म0का0) श्रीमती पूजा यादव की अध्यक्षता में जिला समाज कल्याण अधिकारी/सहायक प्रभारी अधिकारी, प्रशिक्षण श्री वैभव त्रिपाठी द्वारा दिया गया।

मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी (म0का0) श्रीमती पूजा यादव ने सभी जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट को दिये जा रहे प्रशिक्षण के अवसर पर कहा कि नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन को निष्पक्ष, निर्भीक, सकुशल सम्पन्न कराने के लिए मतपेटी को खोलने बंद करने से लेकर समस्त प्रक्रियाओं को भली भांति जानना जरूरी है। इस प्रशिक्षण को सभी जोनल मजिस्टेªट भली भांति ले, सभी मजिस्टेªट अपने चेक  प्वाईन्ट देखते हुए तथा निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशो के अनुरूप कार्य करें। उन्होंने कहा कि सेक्टर/जोनल मजिस्टेªट अपने अपने क्षेत्रों में भ्रमण कर क्षेत्र की संवेदनशीलता के साथ ही मतदेय स्थल व मतदान केन्द्रों पर सभी आधार भूत व्यवस्थायें जिसमें पानी, बिजली, रैम्प, शौचालय, साफ-सफाई आदि को देख ले और यह भी देख ले कि जहां पर बैलेट बाक्स रखा जाना है वो खिड़की के पास तो नही है।

प्रभारी अधिकारी (म0का0) श्रीमती पूजा यादव ने कहा कि सेक्टर/जोनल मजिस्ट्रेट अपने सेक्टर एवं जोन के मतदान स्थलों/केन्द्रों का पर्याप्त भ्रमण करें, जिससे मतदान स्थलों पर शांति व्यवस्था सुनिश्चित हो सके। मतदान के दिन प्रत्येक भ्रमण के समय वह पीठासीन अधिकारी की डायरी अवश्य अवलोकित करें एवं यह देखें कि पीठासीन अधिकारियों द्वारा प्रति दो घंटे पर मतदान में डाले गए मतों की संख्या दर्ज की जा रही है या नहीं ? सुसंगत घटनाओं का उल्लेख डायरी में किया जा रहा है या नहीं ? डायरी के निरीक्षण के उपरान्त सेक्टर मजिस्ट्रेट अपना हस्ताक्षर भी करेंगे एवं कोई अन्य उल्लेखनीय तथ्य हो तो उसका भी उल्लेख करेंगे। प्रत्येक जोनल मजिस्ट्रेट अपने जोन के सभी मतदान स्थलों का कम से कम एक बार निरीक्षण करेंगे एवं अपने निरीक्षण के समय वह भी पीठासीन अधिकारियों की डायरी देखेंगे तथा हस्ताक्षर करेंगे।

प्रभारी अधिकारी (म0का0) ने बताया कि निर्वाचन प्रक्रिया में सेक्टर मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्टेªट की भूमिका अत्यधिक महत्वपूर्ण है, उन्हें निर्वाचन आयोग द्वारा विशेष शक्तियां दी गई हैं क्योंकि कोई भी बात होती है तो सबसे पहले इसके बारे में सेक्टर मजिस्ट्रेट से ही जानकारी ली जायेगी। मतदान दिवस के पूर्व, मतदान दिवस तथा मतदान के बाद क्या करना है इसे भलीभांति नोट कर ले। मतदान के दिन समय से मतदान प्रारम्भ हो तथा नियमानुसार सम्पन्न हो। इसके लिए विशेष सतर्कता आवश्यक है। उन्होंने कहा निर्वाचन की पवित्रता को बनाए रखें, जो भी कार्य मिला है उसका जिम्मेदारी से निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि अपने जोन/सेक्टर से सम्बंधित निकाय के पीठासीन अधिकारियों के मतदान प्रक्रिया सम्बन्धी प्रशिक्षण/पूर्वाभ्यास के लिए नियत तिथि, स्थल व समय पर उपस्थित होकर पूरी मतदान प्रक्रिया को समझ लें तथा अपने जोन/सेक्टर से सम्बंधित मतदान अधिकारियों/पीठासीन अधिकारियों से परिचय भी कर लें। उक्त प्रशिक्षण/पूर्वाभ्यास में जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट के रूप में निर्वहन किये जाने वाले अपने दायित्वों/कर्तव्यों के संबंध में प्रशिक्षक अधिकारी तथा निर्वाचन अधिकारी से अपनी शंकाओं/जिज्ञासाओं का पूरी तरह समाधान कर लें।

प्रभारी अधिकारी (म0का0) श्रीमती पूजा यादव ने कहा कि सामान्य प्रशिक्षण सभी मजिस्ट्रेट ठीक से ले ताकि कही किसी भी मतदान स्थल पर कोई अवरोध न आए, अवरोध, गड़बड़ी को तत्काल समय रहते ठीक कर लिया जाये। सेक्टर मजिस्टेªट आदि को पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल साथ में रहेंगा, अतः वे किसी भी समय कोई भी समस्या आने पर तत्काल कड़ी कार्यवाही कर सके। उन्होने कहा जहॉ भी बूथ बनाये गये है उन्हे व्यवहारिक दृष्टि से पुनः निरीक्षण कर बेसिक, मूलभूत सुविधाओ, आवश्यक व्यवस्थाओ को सुनिश्चित कर ले। साथ ही प्रत्येक दशा में निष्पक्ष, निर्भीक सकुशल मतदान करायेंगे। इसके अलावा अन्य महत्वपूर्ण बातो को भी प्रशिक्षण लेने आये जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटो को बताई गई।

इस मौके पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी सहित नियुक्त किए गये जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।

By RAKESH KUMAR

EDITER IN CHIEF RAKESH KUMAR SUPER INDIA NEWS TV Mo: 9140210037

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow by Email
YouTube
YouTube
LinkedIn
LinkedIn
Share
Telegram
WhatsApp