जबलपुर : ग्वारीघाट में संगीतमय गांधी चौपाल का आयोजन किया गया जिसमें मध्य प्रदेश की जीवनदायिनी मां नर्मदा के गीतों के साथ साथ देश के सभी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं वीरांगनाओं को नमन कर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की गई 138 वे भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के स्थापना दिवस के अवसर मां नर्मदा की गोद से जिस तरह रेत का उत्खनन कर नर्मदा माता की गोद को छलनी किया जा रहा है जा रहा है एवं माता रानी को जिस तरह से प्रदूषित किया जा रहा है मां नर्मदा को स्वच्छ एवं उनके घाटों को साफ रखने के उद्देश्य आज गांधी चौपाल ने मां नर्मदा की स्तुति का पूजन अर्चन की एवं वहां उपस्थित माता के श्रद्धालुओं से मां को स्वच्छ रखने एवं देश के सभी स्वतंत्रता सेनानी एवं वीरांगनाओं की जीवनी को अपने बच्चों और आज के युवाओं को पाठ पढ़ाने के लिए प्रेरित किया गांधी चौपाल की टीम ने मां नर्मदा की महाआरती की एवं देश में जिस प्रकार लोकतंत्र की हत्या की जा रही है उसका भी कहीं ना कहीं अहिंसा वादी तरीके से विरोध किया यह जानकारी कार्यक्रम के संयोजक प्रवेंद्र चौहान द्वारा दी गई आज के कार्यक्रम में प्रशांत मिश्रा सह समन्वयक गांधी चौपाल रवि पटेल जी समन्वयक जबलपुर शहर विवेक अवस्थी जी वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रमोद पटेल,समन्वयक पश्चिम विधानसभा किशन मल्लाह,राजेश पटेल,रविंद्र गौतम, प्रदेश प्रवक्ता युवक कांग्रेस शैलेंद्र सिंह राजपूत , प्रभात पटेल, रविंद्र ठाकुर,नितेश अवस्थी, दुर्गेश रजक , कमलेश दुबे,अशोक नामदेव,जितेंद्र सिंह ठाकुर एवं सभी नर्मदा भक्तों के साथ साथ महा आरती के संचालक पंडित ओमकार दुबे उपस्थित थे ।
सम्भागीय ब्यूरो चीफ राजकुमार यादव की रिपोर्ट