नारायणपुर में इंजन के पट्टे में फंसने से बालिका की हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम
थाना क्षेत्र महाराजगंज अंतर्गत नारायणपुर में पानी लगाने गए किसान की 6 वर्षीय पुत्री इंजन की चपेट में आने से मौत हो गई।
घटना दिनांक 22 दिसंबर की है रामकिशोर पुत्र राम हरक निवासी ग्राम मोन, की पुत्री को नारायणपुर निवासी संकटा प्रसाद ने बालिका को गोद ले रखा था जो कि अपने खेतों में पानी लगाने के लिए 6 वर्षीय बालिका अभियांंशी के साथ गए हुए थे ट्यूबेल में पानी चल रहा था इस बीच उनकी बालिका बगल खेत में खेल रही थी, खेलते खेलते अचानक ट्यूबवेल की तरफ पहुंच गई, संकठा खेतों में काम कर रहा था, अचानक बालिका इंजन के पट्टे की चपेट में आ गई, जिससे वह घायल हो गई जब तक संकठा भाग कर पहुंचता तब तक बालिका गंभीर अवस्था में घायल हो चुकी थी। जिसे लेकर अस्पताल जा रहे थे, बीच रास्ते में बच्ची की मौत हो गई। मौत की जानकारी होते ही अन्य पारिवारिक जनों में कोहराम मच गया। जिसकी सूचना स्थानीय थाने में दे दी गई है।