नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल अस्पताल के फुटपाथ पर बढ़ रहा अतिक्रमण
गुंडागर्दी पर उतारू हो रहे दुकान संचालक,मरीज परिजनों के साथ कर रहे अभद्र व्यवहार
जबलपुर : मध्य प्रदेश शासन के आदेश अनुसार यातायात पुलिस दो पहिया वाहन एवं चार पहिया वाहनों की चेकिंग लगातार की जा रही है जिसमें प्रमुख रूप से हेलमेट चेकिंग एवं सीट बेल्ट चेकिंग की कार्रवाई करते हुए चालानी कार्रवाई की जा रही है जिस हेतु नए-नए चेकिंग पॉइंट बने हुए हैं जिस कारण शहर के चारों तरफ पुलिस देखने को मिल रही है वहीं दूसरी ओर जबलपुर शहर के गौरव नेताजी सुभाष चंद्र बोस शासकीय मेडिकल अस्पताल के सामने लगे यातायात व्यवस्था को सुधारने में असफल देखने को मिल रही है जिस पर एम्बुलेंस एवं परिजनों को आने जाने में काफी तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है वहीं दूसरी ओर देखा जा रहा है कि अस्पताल की दीवार के बाहर दुकानदारों ने फुटपाथ पर अवैध रूप से कब्जा किया हुआ है जिसके चलते वह अपने व्यापार की आड़ में गुंडागर्दी को बढ़ावा देते हुए मरीज के परिजनों से अभद्र व्यवहार कर गाली गलौज कर रहे हैं जिसके चलते वहां पर हमेशा विवाद की स्थिति बनी हुई रहती है जिससे पूरी सड़क पर जाम लगा रहता है जिस पर यातायात पुलिस एवं अतिक्रमण विभाग नगर निगम जबलपुर मूकदर्शक बने हुए हैं । हमारी मीडिया टीम द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस शासकीय मेडिकल अस्पताल अधीक्षक से वास्तविक स्थिति अवगत कराया गया जिस पर हमारे द्वारा नगर निगम जबलपुर कमिश्नर, अतिक्रमण विभाग जबलपुर, थाना गढ़ा को कई बार आवेदन भेजे गए परंतु किसी विभाग के द्वारा कार्रवाई नहीं की जा रही है जिसके चलते मरीज के परिजनों को तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है । इसी दौरान नगर निगम जबलपुर अतिक्रमण अधिकारी सागर बोरकर को उक्त संदर्भों से अवगत कराया गया जिस पर उन्होंने अपनी सफाई पेश करते हुए बताया कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस शासकीय मेडिकल अस्पताल के द्वारा पत्र प्राप्त हुआ था जिस पर कार्यवाही भी की गई थी परंतु चुनाव लगने के कारण दुकानदारों के द्वारा पुनः वैधानिक कर लिया गया है जिस पर अतिशीघ्र अतिक्रमण खाली कराकर यातायात व्यवस्था में सुधार किया जाएगा जिससे की एंबुलेंस एवं मरीज का परिजनों आने-जाने में किसी भी प्रकार की समस्या का सामने न करना पड़े।
़़़़़़़़़़़़़़़़़़़़़़़़
जबलपुर मध्य प्रदेश ब्यूरो चीफ राजकुमार यादव की रिपोर्ट