हिमांशु अग्रहरि जिला अस्पताल

मीरजापुर, 25 अर्पेल, 2024- जनपद की हाईस्कूल तथा इण्टरमीडिएट की मेरिट सूची में क्रम संख्या 01 से 10इंटर तक स्थान प्राप्त करने वाले सभी 45 परीक्षार्थियों को जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन द्वाजिलाधिकारीरा कलेक्ट्रेट के सभागार में सम्मानित करते हुए पुष्प, अंगवस्त्र, सम्मान पत्र, चाकलेट एवं अन्य वस्तुएँ उपहार स्वरूप भेट की गयी। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सभी मेघावी एवं अच्छी मेरिट में स्थान पाने वाले छात्र/छात्राओं को शुभमानाएं व बधाई देते हुये कहा कि आप सभी को को इंटर व हाई स्कूल पास करने के बाद आगे इंटर व ग्रेजुएट की पढाई करनी है, अब यह समय है कि आप को अपनेआप को किस दिशा में ले जाना है किसी को डाक्टर, टीचर, प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस, आदि सहित किस क्षेत्र में जाना है तय करना है। उन्होने कहा कि हाई स्कूल व इंटर एक ऐसा कक्षा होता है जहां आप अपने जीवन की दिशा निर्धारित कर सकते है। उन्होंने कहा कि यही कैरियर बनाने का अच्च्दा समय है इसका सदुपयोग करें, आगे भी लगन व मेहनत से पढाई करें और अपने जीवन को सफलता की ओर ले जाए।
जिला विद्यालय निरीक्षक ने जानकारी देते हुये बताया कि उ0प्र0 माध्यमिक शिक्षा परिषद, प्रयागराज द्वारा आयोजित बोर्ड परीक्षा वर्ष 2024 में जनपद में हाईस्कूल में 37456 परीक्षार्थी तथा इण्टरमीडिएट में 31225 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए। उ0प्र0 माध्यमिक शिक्षा परिषद, प्रयागराज द्वारा दिनांक 20-04-2024 परीक्षाफल घोषणा किया गया। जनपद में हाईस्कूल के 32950 तथा इण्टरमीडएट के 23357 छात्र उत्तीर्ण हुए। हाईस्कूल से 25 परीक्षार्थी तथा इण्टरमीडिएट से 20 परीक्षार्थी जनपद मेरिट सूची में क0सं0-01 से 10 तक सम्मिलित है। जिसमें 05 परीक्षार्थी इण्टरमीडिएट के प्रदेश की मेरिट सूची में सम्मिलित है। प्रदेश स्तर में सम्मिलित परीक्षार्थियों में इण्टरमीडिएट में दीपिका दूबे 481/500 अंक प्राप्त कर प्रदेश में नौवें स्थान पर तथा जनपद में प्रथम स्थान पर रही। कुशाग्र मौर्य, रिकी मौर्या, सिमरन यादव तथा रिया सिंह 480/500 अंक प्राप्त कर प्रदेश में दसवाॅं स्थान तथा जनपद में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। सम्मान समारोह में संबंधित विद्यालय के छात्र, अभिभावक, प्रधानाचार्य एवं शिक्षक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow by Email
YouTube
YouTube
LinkedIn
LinkedIn
Share
Telegram
WhatsApp