पीडिता ने पुलिस अधीक्षक से निष्पक्ष जांच कराये जाने की बात कही है महराजगंज रायबरेली विगत 15 दिन पूर्व पुरानी रंजिष व जमीनी विवाद के चलते एक युवक पर घर के बाहर खड़ी गाड़ी को रात में जला देने के मामले में पीडिता ने पुलिस अधीक्षक ने आलोक प्रियदर्षी से निष्पक्ष जांच कराकर न्याय करने की बात कही है मामले को गंभीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्षी ने महराजगंज कोतवाली पुलिस से निष्पक्ष जांच कर रिपोर्ट प्रेषित कर कही है पुलिस अधीक्षक को दिये गये षिकायती पत्र में महराजगंज कोतवाली क्षेत्र के बेलवा गांव निवासिनी मायावती पत्नी रमेष कुमार ने कहा है कि गांव के ही दबंग प्रतिपक्षीगण चेतन कुमार पुत्र राम औतार ने जमीनी विवाद व पुरानी रंजिष को लेकर मेरे बेटे सन्दीप कुमार के खिलाफ कोतवाली महराजगंज में विगत 15 दिन पूर्व घर के बाहर खडी पुरानी दो पहिया मोटर साइकिल को जला देने का मुकदमा पंजीकृत करवाया है जो निराधार है जबकि मामले की जांच करने गांव पहुंचे हल्का दरोगा सर्वेष कुमार की जांच में भी गांव के एक भी व्यक्ति ने घटना की पुष्टि नही की है जबकि पीड़िता के तरफ से सम्पूर्ण गांव बयान देने के लिये तत्पर है दबंग प्रतिपक्षीगणों द्वारा लिखाये गये फर्जी मुकदमा अपराध संख्या-0016/2023 की निष्पक्ष जांच कराकर न्याय दिलाये जाने की बात पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्षी से की है । यहां

ByAtul Kumar Yadav

Jan 31, 2023

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow by Email
YouTube
YouTube
LinkedIn
LinkedIn
Share
Telegram
WhatsApp