हिमांशु अग्रहरी जिला संवाददाता
पुलिस अधीक्षक जनपद मीरजापुर “संतोष कुमार मिश्रा” द्वारा जनपद मे लम्बित विवेचनाओं के सम्बन्ध में किये जा रहे अर्दली रुम के क्रम में आज दिनांक:18.05.2023 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय मीरजापुर में सर्किल लालगंज, चुनार व ऑपरेशन के थानों पर गुमशुदा/अपहृत की तलाश सम्बन्धित पंजीकृत अभियोगों के वादीगण से वार्ता कर उनकी शिकायतों को सुना गया तथा मुकदमों के विवेचकों को यथाशीघ्र विवेचनाओं के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिये गये ।
इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर तथा सर्किल लालगंज, चुनार व ऑपरेशन के थानों के मुकदमों के विवेचगण एवं उनसे सम्बन्धित वादीगण उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow by Email
YouTube
YouTube
LinkedIn
LinkedIn
Share
Telegram
WhatsApp