हिमांशु अग्रहरि जिला संवाददाता
आज दिनांक 24.04.2024 को पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत जनपद के समस्त राजपत्रित पुलिस अधिकारियों, समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष एवं समस्त शाखा प्रभारी के साथ समीक्षा गोष्ठी की गई । गोष्ठी के दौरान लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को जनपद में सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु उचित पुलिस प्रबन्धन एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया । इस सम्बन्ध में जनपद के अंतर्गत गठित शांति समितियों, संभ्रांत नागरिकों, डिजिटल वॉलिंटियर्स, नागरिक सुरक्षा संगठन के सदस्यों का सक्रिय सहयोग प्राप्त करने हेतु समन्वय स्थापित करने हेतु निर्देशित किया गया । इसी क्रम में चुनाव को शान्तिपुर्ण व सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु समस्त क्षेत्राधिकारी व थानाध्यक्ष/प्रभारीगण को अपने–अपने क्षेत्र में पड़ने वाले बूथों का लगातार भ्रमण करने तथा अपराधियों एवं शान्ति व्यवस्था को प्रभावित करने वाले अराजक तत्वों, शराब एवं अन्य मादक पदार्थों के अवैध कारोबारियों के विरूद्ध प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही करने एवं चुनाव सम्बन्धित अन्य कार्यवाही समय से पूर्ण करते हुए चुनाव को सकुशल, शान्तिपुर्ण एवं निर्विघ्न तरीके से सम्पन्न कराने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये ।
उक्त गोष्ठी में अपर पुलिस अधीक्षक नगर, अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन, समस्त क्षेत्राधिकारी, समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष, चुनाव सेल प्रभारी व समस्त शाखा प्रभारी एवं अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow by Email
YouTube
YouTube
LinkedIn
LinkedIn
Share
Telegram
WhatsApp