आज दिनांक 23.06.2022 को पुलिस अधीक्षक जनपद संतकबीरनगर सोनम कुमार* के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह* के पर्यवेक्षण में *“मिशन शक्ति”* अभियान के तहत नारी सुरक्षा / नारी सम्मान / नारी स्वावलंबन के दृष्टिगंत जनपद सन्तकबीरनगर में महिलाओं एवं बालिकाओं में सशक्तिकरण व विश्वास का वातावरण बनाने के उद्देश्य से थानों पर गठित एंटीरोमियो स्क्वायड द्वारा थाना क्षेत्र के स्कूलों / सार्वजनिक स्थानों / प्रमुख चौराहों / कस्बों / प्रमुख बाजारों / मन्दिर / शापिंग मॉल आदि के आस-पास गश्त / चेकिंग करते हुए बालिकाओं / छात्राओं / महिलाओं को 1090-वीमेन पॅावर लाइन, 181-महिला हेल्प लाइन, 108-एम्बुलेंस सेवा, 1076-मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, 112-पुलिस आपातकालीन सेवा, 1098-चाइल्ड लाइऩ, 102-स्वास्थ्य सेवा तथा थानों पर स्थापित महिला हेल्प डेस्क के बारे में विस्तार से जानकारी देकर जागरूक किया गया । एन्टी रोमियों टीमों द्वारा विभिन्न स्थानों पर मनचलों, शोहदों द्वारा छेडछाड़ व महिला उत्पीड़न की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने के दृष्टिगत सतत निगरानी करते हुए व्यापक अभियान चलाया जा रहा है संवाददाता विकास कुमार अग्रहरी संत कबीर नगर