जनपद रायबरेली में पुलिस महानिरीक्षक लखनऊ परिक्षेत्र लखनऊ तरुण गाबा का जनपद रायबरेली में आगमन हुआ एवं रिजर्व पुलिस लाइन में मानप्रणाम ग्रहण किया गया। आगामी त्योहारों एवं 22 जनवरी 2024 को श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा एवं 26 जनवरी के दृष्टिगत बेहतर कानून व्यवस्था को सुदृढरण बनाए रखने हेतु पुलिस अधीक्षक रायबरेली अपर पुलिस अधीक्षक रायबरेली जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी एवं थाना प्रभारी के साथ बैठक की गई। तथा सर्व संबंधित को सुरक्षा के प्रति आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इसी क्रम में पुलिस महानिदेशक द्वारा पुलिस लाइन में नवनिर्मित साइबर क्राइम थाने का औचक निरीक्षण किया गया तथा प्रभारी निरीक्षक साइबर क्राइम थाना को आवश्यक दिशा में दिए गए।