(गुरूवार को केंट क्षेत्र में भी खुले में मांस बेचने वाले ठिकानों पर आज बुल्डोजर चला। केंट बोर्ड और नगर निगम के संयुक्त अमले ने केंट पेंटीनाका से लेकर गोराबाजार क्षेत्र में सड़क पर अतिक्रमण कर बिना लाइसेंस के मांस विक्रय करने वाली दुकानों को हटाया)
जबलपुर आज गुरूवार को केंट क्षेत्र में भी खुले में मांस बेचने वाले ठिकानों पर आज बुल्डोजर चला। केंट बोर्ड और नगर निगम के संयुक्त अमले ने केंट पेंटीनाका से लेकर गोराबाजार क्षेत्र में सड़क पर अतिक्रमण कर बिना लाइसेंस के मांस विक्रय करने वाली दुकानों को हटाया। इस दौरान गोराबाजार मार्ग पर आवागमन का बाधित करने वाले फल और सब्जी ठेलों को भी खदेड़ा गया। इस दौरान विवाद की भी स्थिति भी निर्मित हुई। लेकिन पुलिस बल की मौजूदगी के चलते स्थिति बिगड़ी नहीं।
उक्त मार्ग के अतिक्रमण को लेकर एमपी हाईकोर्ट के भी सख्त निर्देश है। वहीं राज्य शासन ने भी खुले में मांस विक्रय करने वाली दुकानों को सख्ती से हटाने के निर्देश दिए है। जिसको ध्यान में रखते हुए लगातार केंट बोर्ड का अमला कार्रवाई कर रहा है। आज भी गोराबाजार क्षेत्र से करीब आधा दर्जन मांस की दुकानों को हटाया गया। वहीं गोराबाजार से वायएमसीए चौक तक लगने वाले अघोषित सब्जी बाजार को भी हटाया गया। इस दौरान केंट बोर्ड के यंत्रिकी विभाग के अनुराग आचार्य, पलाश श्रीवास्तव,प्रमोद कुमार,अतिक्रमण प्रभारी नितेश पटैरिया उपस्थित थे।
जबलपुर से राजकुमार यादव