रायबरेली ऊंचाहार के मेलखा साहब,कितुली,कुटिया चौराहा,गंजबड़ेरवा,गौरा बाजार आदि गांवों में प्रदेश सचिव बनने पर कांग्रेस नेता अतुल सिंह का जोरदार स्वागत हुआ।इस अवसर पर नवनियुक्त प्रदेश सचिव अतुल सिंह ने कहा कि आज पार्टी ने जो हमें यह जिम्मेदारी दी है,इसके लिए हम सबकी नेता लोकप्रिय सांसद श्रीमती सोनिया गांधी जी,श्री राहुल गांधी जी,श्रीमती प्रियंका गांधी जी,सांसद प्रतिनिधि श्री के.एल शर्मा जी को मैं धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने हमको इतनी बड़ी जिम्मेदारी सौपी है।साथ ही प्रदेश अध्यक्ष अजय राय जी को मैं धन्यवाद देता हूं,उन्होंने अपनी टीम में मुझे जगह दी।हमारा प्रयास है कि ऊंचाहार की जनता को समस्याओं से कैसे निजात दिलाया जाए क्योंकि ऊंचाहार की जनता आज भी पाषाण कालीन जीवन जीने के लिए मजबूर है।श्री सिंह ने कहा कि आज की हालत किस तरह है,आप सब जानते हैं।किसान परेशान है,बेहाल है,खाद नहीं मिल रही है,पानी नहीं मिल रहा है।2024 में राहुल गांधी जी देश के प्रधान मंत्री बनने जा रहे हैं,प्रधानमंत्री बनते ही देश का अभूतपूर्व विकास होगा।श्री सिंह ने कहा कि राज्यसभा सांसद श्री प्रमोद तिवारी जी ने राज्यसभा में रायबरेली में बने एम्स के भीतर जो कमियां है,वह मुद्दा उन्होंने उठाया।क्योंकि एम्स हॉस्पिटल सोनिया जी के सपनों का हॉस्पिटल है,गरीबों का हॉस्पिटल है।श्री सिंह ने जोरदार स्वागत के लिए सभी को धन्यवाद दिया और कहा इस तरह आप सब कांग्रेस पर,हम सब पर आशीर्वाद बनाए रखें जिससे हम सबको और ताकत मिलेगी।श्री सिंह ने कहा कि छुट्टा जानवरों से किसान बहुत परेशान है,सरकार इस पर कोई ध्यान नहीं दे रही है,किसानों पर अत्याचार लगातार बढ़ रहा है।देश की एकता व अखंडता बनाए रखने के लिए कांग्रेस की सरकार बनाना इस देश के लिए बहुत जरूरी है,क्योंकि कांग्रेस ही ऐसा राजनीतिक दल है जो सभी वर्गों को साथ लेकर चलता है।गांव,गरीब,किसान,नौजवान एवं व्यापारी का भला सिर्फ कांग्रेस ही कर सकती है।इस अवसर पर प्रमुख रूप से कांग्रेस नेता संतोष त्रिवेदी,डीएन पाठक,गजेंद्र सिंह,अनिरुद्ध दीक्षित,युवा नेता वीरेंद्र साहू,दीनू सिंह, राहुल सिंह,भोला साहू,राधेश्याम यादव प्रधान,भानु यादव प्रधान,दिनेश सिंह,अनुराग गुप्ता,अजय सिंह,अजमेर सिंह,मोहम्मद सिकंदर,विक्रम सिंह,लालजी तिवारी, विपिन दिवाकर,प्रदीप अग्निहोत्री,रामशंकर यादव,मेराजुल हसन,मोहम्मद अकबर,अंजनी दीक्षित,शैलेंद्र त्यागी,राधेश्याम मास्टर, बृजेश यादव,मोहम्मद सोनू,आशु अल्ताफ,दीपेन तिवारी,रामस्वामी लोधी,केसरी तिवारी,राकेश लोधी,रिंकू सिंह,पप्पू बाजपेई,मुकेश जायसवाल, रवि सिंह,बबलू सिंह आदि सैकड़ो लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow by Email
YouTube
YouTube
LinkedIn
LinkedIn
Share
Telegram
WhatsApp