प्रभु श्रीराम के विराजमान होने के साथ ही पूरी हुई प्राण प्रतिष्ठा सहित महाराजगंज नगर में जश्न मंदिरों में हुए भव्य आयोजन
महराजगंज रायबरेली। वर्तमान समय में लगभग 500 वर्षों की प्रतिक्षा के पश्चात अयोध्या में होने वाले भव्य राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर भारतवर्ष में ही नहीं अपितु विश्व के अन्य राष्ट्रों में भी हर्ष एवं उत्साह का माहौल बना हुआ है इसी माहौल को लेकर भारतवर्ष के
प्रकोने कोने में प्रभु श्री राम की झांकियां, शोभा यात्राएं, अखंड श्री रामचरितमानस पाठ एवं अन्य धार्मिक अनुष्ठान एवं रंगमंचों का आयोजन किया जा रहा हैl इसी कड़ी में अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के उपरांत महाराजगंज कस्बे में दानेश्वर मंदिर प्रांगण से एक भव्य शोभा यात्रा निकाली गईl जिसके द्वारा आयोजित अयोध्या प्रति की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता व पूर्व लोकसभा प्रत्याशी अजय अग्रवाल महाराजगंज पहुंचें जहां नगर अध्यक्ष और उनके प्रति प्रभात साहू ,पूर्व विधायक राजाराम त्यागी ,पूर्व विधायक रामलाल अकेला ,वरिष्ठ भाजपा नेता विद्यासागर अवस्थी एडवोकेट अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत महाराजगंजअर्पणा मिश्रा , एसडीएम , क्षेत्राधिकार, प्रभारी निरीक्षक , मंडल अध्यक्ष सूर्य प्रकाश वर्मा,शिव शंकर शुक्ला , एवं नगर पंचायत एवं सभासदों समेत नगर वासियों के साथ अयोध्या में प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण बड़ी स्क्रीन टीवी पर देखा महाराजगंज नगर के अलग-अलग जगह पर इस भविष्य आयोजन के उपलक्ष में विशेष आयोजन किए गए और शाम को दीपावली मनाई गई पटाखे का रंगारंग कार्यक्रम रहा इस मौके पर नगर पंचायत महाराजगंज के सभी सभासदों एवं कर्मचारी समेत बड़ी तादात में नगर वासी मौजूद रहे।