बस्ती
17 वे परिनिर्वाण दिवस पर याद किये गये बसपा संस्थापक कांशीराम
बस्ती । बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक कांशीराम को उनके 17 वे परिनिर्वाण दिवस पर याद किया गया। सोमवार को ब्लाक रोड स्थित एक होटल के सभागार में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये मुख्य अतिथि एवं मुख्य मण्डल प्रभारी इन्दलराम ने कहा कि कांशीराम ने अपने संघर्ष से वंचितों को फर्श से अर्श तक पहुंचाया, लेकिन खुद के लिए आरंभ से अंत तक ‘शून्य’ को प्रणाम करते रहे। वास्तव में बहुजन आंदोलन के महानायक ही नहीं एक सामाजिक क्रांति के महानायक भी थे, उनके विचारों पर चलकर ही बहुजन समाज का संकल्प साकार होगा। उन्होने कहा कि बसपा कार्यकर्ता आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुये तैयारी पूरी रखे।

अध्यक्षता करते हुये बस्ती मण्डल के प्रभारी के.के. गौतम ने कहा कि कांशी राम का कहना था कि “हमारा एक मात्र लक्ष्य इस देश पर शासन करना है, इसके लिए वे निरन्तर प्रयास करते रहे दलितों में चेतना जगाने के लिए साहेब कांशीराम ने कई हजार किलोमीटर साइकिल से यात्रा की। इस मकसद में वे धीरे-धीरे आगे बढ़ते जा रहे थे। यूपी में सरकार भी बना डाली और धीरे-धीरे वे दिल्ली की ओर बढ़ ही रहे थे कि उनके स्वास्थ्य ने उनका साथ नहीं दिया, 2003 में वे सक्रिय राजनीति से दूर हो गए और बहन मायावती को अपना उत्तराधिकारी घोषित कर दिया, और उनके जीते जी देश का शासक बनने का सपना अधूरा रह गया जिसे पूरा करने के लियें बहुजन समाज को सर्व समाज के साथ एक जुट होना होगा।