राही रायबरेली शनिवार को भदोखर थाने में जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक की देखरेख में थाना समाधान दिवस छत मेंआयोजित किया गया भदोखर थाना परिसर में जिलाधिकारी हर्षिता माथुर इस दौरान लोगों की समस्याओं को सुनी ।इस दौरान कुल मिलाकर 15 शिकायत आई जिसमें से आठ मौके पर निस्तारित किया गया ।उन्होंने पुलिस और राजस्व विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि भू राजस्व के मामले मे पुलिस और राजस्व की टीम गठित करके मौके पर जांच के लिए भेजी जाए और मौका और मुआयना करने के उपरांत ही समस्याओं का निस्तारण किया जाना चाहिए। लंबित मामलों को जल्द से जल्द निपटाया जाए किसी भी व्यक्ति पीड़ित व आम जनमानस को बार-बार एक ही काम के लिए दौडाया ना जाए
इस मौके पर थाना प्रभारी यशवंत पांडेय ,दयानंद तिवारी, एम्स चौकी इंचार्ज कपिल, मुंशीगंज चौकी इंचार्ज करुणा शंकर तिवारी, उप निरीक्षक जिब्राइल अनिल कुमार ,सुमित, पुलिस व राजस्व की टीमे में मौजूद रही।