रायबरेली 17 अप्रैल 2023

इस बैठक में प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार भारतीय जनता पार्टी अवध क्षेत्र द्वारा श्रीमती शालिनी कनौजिया को नगर पालिका रायबरेली का अध्यक्ष पद का अधिकृत प्रत्याशी घोषित करने पर खुशी व्यक्त की गई l इसी क्रम में जनपद रायबरेली की नगर पंचायतों के भारतीय जनता पार्टी द्वारा घोषित अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों नगर पंचायत ऊंचाहार श्रीमती ममता जायसवाल, बछरावां से श्री शिवेंद्र सिंह उर्फ राम जी, महाराजगंज से श्रीमती सरला साहू, शिवगढ़ से श्रीमती सुमन, परशदेपुर से श्री ओमप्रकाश मौर्य, सलोन से श्री परमेश पटेल, डलमऊ से श्री बृजेश दत्त गौड़, नसीराबाद से श्रीमती अनीशा बानो, तथा नगर पंचायत लालगंज से श्रीमती उमा पांडे के नाम घोषित होने पर संगठन द्वारा हर्ष व्यक्त किया गया l उक्त बैठक में जिला संयोजक भारतीय जनता पार्टी शिक्षक प्रकोष्ठ दिलीप द्विवेदी ने संगठन के पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी नगर पालिका एवं नगर पंचायत चुनाव में शिक्षक प्रकोष्ठ द्वारा भारतीय जनता पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों के पक्ष मे मतदाताओं से मतदान करने की अपील एवं मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जाएगा l नगर पालिका रायबरेली की अध्यक्ष पद की प्रत्याशी श्रीमती शालिनी कनौजिया समेत समस्त नगर पंचायतों के भारतीय जनता पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों का पूरा समर्थन एवं सहयोग शिक्षक प्रकोष्ठ द्वारा किया जाएगा l इस मौके में जिला सहसंयोजक अजय सिंह चंदेल, ऋषिराज त्रिपाठी, जिला संयोजक प्रधानाचार्य महासभा डॉक्टर नरेंद्र बहादुर सिंह, जिला संयोजक प्रबंधक महासभा अभिनव अवस्थी, जिला संयोजक वित्तविहीन महासभा चंद्र प्रकाश पांडे, जिला संयोजक तदर्थ महासभा नागेंद्र बहादुर सिंह, जिला संयोजक महिला महासभा श्रीमती गीता पांडे, जिला संयोजक शिक्षणेत्तर महासभा मनीष मिश्र, जिला संयोजक समन्वय समिति मनोज अवस्थी, जिला संयोजक शिकायत समिति बालेंद्र बहादुर सिंह, जिला संयोजक प्रचार प्रसार समिति प्रेम शंकर मिश्र, विधानसभा संयोजक सदर सुनील द्विवेदी, विधानसभा संयोजक बछरावां प्रवीण शुक्ला एवं जिला मीडिया प्रभारी श्रवण कुमार अवस्थी एवं डॉक्टर कमलाकांत प्रमुख रूप से उपस्थित रहे l

By RAKESH KUMAR

EDITER IN CHIEF RAKESH KUMAR SUPER INDIA NEWS TV Mo: 9140210037

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow by Email
YouTube
YouTube
LinkedIn
LinkedIn
Share
Telegram
WhatsApp