रायबरेली। 10 दिसम्बर को अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के अवसर पर भारतीय सूचना एवं मानवाधिकार मिशन के द्वारा बस स्टॉप स्थिति कार्यालय में मनाया गया. इस समारोह का संचालन मुख्य वक्ता एड० शैलजा सिंह व अध्यक्षता कमलेश गुप्ता जी नें किया. मानवाधिकार पर बोलते हुए कमलेश गुप्ता जी नें कहा कि समानता व शोषित को न्याय दिलाना, हम सबका कर्तव्य है.अन्त में मिशन के 20 पदाधिकारियों को उत्कृष्ट कार्य करने पर पुरस्कृत किया गया. इस कार्यक्रम में अखिलेश साही, मनीष शुक्ला, परवीन, समाजसेवी पूजा गुप्ता कमरजहां,प्रेम शंकर,आर एस कुशवाहा, संगीता चौरसिया, राधे यादव, अनूप श्रीवास्तव, मोतीलाल गुप्ता दुर्गाकांत ,संजय अग्रवाल ,डॉ प्रजेश उपाध्याय, समाजसेवी मास्टर राकेश कुमार गुप्ता सोफिया,सुनील कुमार व वसीम खान(पत्रकार)आदि उपस्थित रहे.
