बछरावा रायबरेलीl विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी जनपद की सीमा पर स्थित दखिना टोल प्लाजा के पास भोले बाबा क्रिकेट टूर्नामेंट के सातवें सीजन का भव्य शुभारंभ धूमधाम के साथ किया गयाl कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत कर रहे उत्तर प्रदेश सरकार के स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह का टूर्नामेंट के आयोजक अनमोल तिवारी एवं उनकी पूरी समिति के द्वारा माल्यार्पण, अंगवस्त्र एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर उनका स्वागत किया गयाl टूर्नामेंट का पहला मैच सोनी ब्रदर्स और बाबा बारूदी के बीच खेला गयाl टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बाबा बारूदी इलेवन की टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 208 रनों का स्कोर खड़ा कियाl बाबा बारूदी की टीम से शानदार बल्लेबाजी करते हुए दिनेश सरजी ने 16 गेंदों पर 52 रन की आतिशी पारी खेली l जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी सोनी ब्रदर्स की टीम 113 रनों के स्कोर पर आलआउट हो गईl दिनेश सर जी को उनके बेहतरीन प्रदर्शन ( 52 रन और दो विकेट) के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गयाl इस मौके पर वरिष्ठ समाजसेवी एवं व्यापार मंडल अध्यक्ष निगोहा सुरेंद्र दीक्षित, टूर्नामेंट के संरक्षक पूर्व प्रधान शेखपुर अशोक तिवारी, पूर्व लोकसभा प्रत्याशी अमेठी दुर्गेश सिंह दीपू, निगोहा ग्राम प्रधान अभय दीक्षित, पूर्व प्रधान लालपुर ज्ञानेंद्र सिंह, रोहित तिवारी, आशु नेता, हरिओम चतुर्वेदी, मनीष गुप्ता, भानु प्रताप सिंह, चंद्रप्रकाश, राजा अवस्थी, सुमित दीक्षित, सनी, मधुकर, पुष्कर अंकुर, वही कमेंटेटर की भूमिका में अप्पू पांडे और मोहित डेविड, अंपायर के भूमिका में संदीप यादव व सद्दाम शेख, स्कोरर राजा दीक्षित सहित भोले बाबा समिति के सभी सदस्य गण, अन्य गणमान्य जन, प्रबुद्ध जन, पत्रकार बंधु एवं हजारों की संख्या में क्रिकेट प्रेमी मौजूद रहेl