महराजगंज रायबरेली।योगी सरकार जहां मंदिरों के अगल-बगल शराब के ठेके और मीट मुर्गे की दुकान के सख्त खिलाफ है। और इन पर कार्रवाई भी होती है। लेकिन इन सब चीजों से पहरेमऊ चौराहे पर मंदिर से से 50 मीटर की दूरी पर दर्जनों दुकानदार बिना परमिशन के खुली हैं। मीट की दुकान वही बगल में ही साग सब्जी की दुकान भी लगी रहती हैं। जिनसे लोगों को बहुत ही ज्यादा दिक्कत होती है। लेकिन इन मीट दुकानदारों पर इसका कोई फर्क नहीं पड़ता। पहरेमऊ चौराहे पर जबरदस्त तरीके से मीट कटा और बेचा जाता है। साप्ताहिक बाजार रविवार और बृहस्पतिवार को तो तमाम दुकानदार जाकर पहरेमऊ चौराहे पर ही मीट को काटते हैं। आबादी और मंदिर से सटे होने के बावजूद भी इस ओर प्रशासन किसी प्रकार का ध्यान नहीं देता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow by Email
YouTube
YouTube
LinkedIn
LinkedIn
Share
Telegram
WhatsApp