महाविद्यालय में स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन
बछरावां रायबरेलीl बछरावां नगर के दयानंद पीजी कॉलेज में उत्तर प्रदेश सरकार की स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत निशुल्क स्मार्ट फोन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ रायबरेली के विभाग प्रचारक राहुल जी ने महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर सुभाष चंद्र श्रीवास्तव के साथ जनपद के गांधी कहे जाने वाले मुंशी चंद्रिका प्रसाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ कियाl इस कार्यक्रम का कुशल संचालन सामाजिक समरसता संयोजक सतीश सिंह द्वारा किया गया। वहीं इस मौके पर स्नातक तृतीय वर्ष के 81 छात्र छात्राओं को स्मार्टफोन का वितरण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक राहुल जी का महाविद्यालय के प्राचार्य एवं स्टाफ के द्वारा अंग वस्त्र एवं प्रतीक चिन्ह भेट कर स्वागत किया गयाl इस मौके पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर सुभाष चंद्र श्रीवास्तव ने मुख्य अतिथि का इन पंक्तियों “हो सका न किसी को आपके कद का अंदाजा, आप आसमा है फिर भी सर झुकाए बैठे हैं” से स्वागत कियाl इस मौके पर मुख्य अतिथि विभाग प्रचारक राहुल जी ने अपने ओजस्वी पूर्ण वक्तव्य में कहा कि उच्चतर शिक्षा में स्मार्ट फोन का प्रयोग अपने लक्ष्य की प्राप्ति में विद्यार्थी अपने मनोयोग से करें, तभी लक्ष्य की उच्चतर सीमा तक पहुंच सकते हैं। कार्यक्रम के इस मौके पर सचिन चौधरी, अरविंद तिवारी, रॉबिन चौधरी, प्रशांत शुक्ला, प्रवीण शुक्ला, संदीप मिश्रा, नोडल अधिकारी विष्णु प्रताप सिंह, अरुण द्विवेदी, पीयूष श्रीवास्तव सहित महाविद्यालय का समस्त स्टाफ, छात्र छात्राएं एवं अन्य महानुभाव उपस्थित रहेl