लालगंज रायबरेलीआज दिनांक 13 जनवरी 2024 दिन शनिवार प्रातः 8:00 बजे ओम शिव शक्ति मानव सेवा समिति लालगंज के द्वारा चाय टोस्ट का वितरण किया गया समिति के अध्यक्ष रविंद्र मुरारका ने बताया कि कड़ाके की ठंड पड़ने से चौराहे के एवं आम जनमानस में राह चलते लोगों को ठंड से बचने के लिए गुरबक्श गंज चौराहा में चाय टोस्ट वितरण किया गया जिसमें हजारों लोगों ने ने बाबा भोले का प्रसाद ग्रहण किया ऐसे ही समिति के द्वारा समय-समय पर एवं सप्ताहिक भंडारे का आयोजन किया जाता है जिससे मानव कल्याण हेतु उपस्थित व्यापार मंडल अध्यक्ष विवेक शर्मा सारंग पाणि त्रिवेदी पारुल गुप्ता प्रतीक शर्मा विनय कुमार रिंकू रौनक भदौरिया विजय मिश्रा सचिन गुप्ता वृंदावन गुड्डू भदौरिया लखन गुप्ता सत्यम गुप्ता बउवन गुप्ता अंशु गांधी मोहित गुप्ता उमाशंकर गुप्ता आशीष चौरसिया आशुतोष गुप्ता दीपचंद गुप्ता आदि सेवादार प्रमुख रूप से मौजूद रहे