राज्य स्तरीय थांगता चैंपियन शिप का मान्यवर कांशीराम महाविद्यालय महामायानगर, चरुहार जियायक, गदागंज, जिला रायबरेली में समापन हो गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सविता मौर्य ब्लॉक प्रमुख दीनशाह गौरा व स्कूल के प्रबंधक शिवा मौर्या द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि का माला पहनाकर स्वागत किया गया तथा अंगवस्त्र व प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। सभी विजेता खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि सविता मौर्य ने जीत की बधाई देते हुए कन्याकुमारी में होने वाले नेशनल चैंपियन शिप में जीतने के लिए प्रेरित किया तथा मेडल पहनकर सम्मानित किया । उत्तर प्रदेश थांगता एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव विवेक कुमार मौर्य ने बताया कि इस प्रतियोगिता में प्रतापगढ़, प्रयागराज, बनारस, अंबेडकरनगर, रायबरेली जौनपुर आदि जिले के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में सब जूनियर तथा सीनियर वर्ग के खिलाड़ी ने अपना दमखम दिखाया। राज्य स्तरीय थांगता चैंपियन शिप में गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को 1 से 3 फ़रवरी तक कन्याकुमारी, तमिलनाडु में आयोजित होने वाले नेशनल चैंपियन शिप में खेलने का अवसर प्रदान किया जाएगा। रायबरेली को चैम्पियन तथा अंबेडकरनगर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। शहनाज, अंकित शर्मा, मेहरबानो,
अमन यादव, कृष्ण यादव, अंश वर्मा, आलोकित मौर्य, शिवांश, ओमेस्वर, नज्में आलम, अंशू, आशुतोष, अभिषेक, साक्षी पाण्डे, पूजा मौर्य, आदि कई खिलाड़ी मेडल पाकर खुश हुए। इस अवसर पर जीतलाल मौर्य, दिवाकर पाल साक्षी पाण्डे, अंकुर मौर्य, आकांक्षा पांडे, गीता मौर्य ज्ञानचंद, सुधा मौर्या, राकेश गुप्ता, रजत मौर्य, विवेक कुमार मौर्य आदि कई लोग मौजूद रहे।

By RAKESH KUMAR

EDITER IN CHIEF RAKESH KUMAR SUPER INDIA NEWS TV Mo: 9140210037

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow by Email
YouTube
YouTube
LinkedIn
LinkedIn
Share
Telegram
WhatsApp