रोटरी क्लब, रायबरेली के द्वारा शहर रायबरेली के खोर और गड़रियन का पुरवा आदि मोहल्लों में जरूरतमंद महिलाओं को साड़ियां एवं पुरुषों एवं बच्चों को ऊनी वस्त्र वितरित किए गए। वस्त्र वितरण कार्यक्रम के उपरांत रोटरी क्लब, रायबरेली के अध्यक्ष अरविंद श्रीवास्तव ने कहा कि रायबरेली में रोटरी क्लब लगातार सामाजिक गतिविधियों को अंजाम देने की ओर अग्रसर हो रहा है, शिक्षा, स्वास्थ्य जैसे कार्यक्रम के संचालन के बाद अब जरूरतमंदों को गर्म वस्त्र एवं महिलाओं को साड़ियां देने के लिए रोटरी के सदस्य तत्पर हुए हैं। सचिव संजय श्रीवास्तव ने बताया कि लगभग 275 परिवारों को ऊनी वस्त्रों का वितरण किया गया है।

रोटरी क्लब, रायबरेली के पूर्व अध्यक्ष राजीव भार्गव ने रोटरी क्लब और रोटरी सेवा सदन के द्वारा समाज को दी जाने वाली सेवाओं के विषय में सभी को बताया। इस अवसर पर रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष उमेश सिकरिया विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष राकेश चंदनानी द्वारा सभी के प्रति आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम मे क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि अखिल त्रिपाठी, राजू पाल, उमा पाल आदि का सहयोग सराहनीय रहा।

By RAKESH KUMAR

EDITER IN CHIEF RAKESH KUMAR SUPER INDIA NEWS TV Mo: 9140210037

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow by Email
YouTube
YouTube
LinkedIn
LinkedIn
Share
Telegram
WhatsApp