राष्टीय सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान प्रारंभ नेहरू युवा केंद्र जबलपुर एवं यातायात पुलिस जबलपुर के सहयोग से राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा अभियान कार्यक्रम 11 से 17 जनवरी 2024 तक चलाया जा रहा है यह अभियान श्री प्रदीप शेंदे, एडिशनल एसपी ,यातायात जबलपुर के मार्गदर्शन एवं श्रीमती संगीता डामोर टी ट्रैफिक के नेतृत्व में आयोजित किया जा रहा है कार्यक्रम का शुभारंभ आज दिनांक 11 एक 2024 को स्थानीय यूथ हॉस्टल रानीताल जबलपुर में श्री मोहन सिंह ठाकुर निरीक्षक यातायात द्वारा किया गया अपने कार्यक्रम के प्रथम चरण में उपस्थित 25 युवाओं स्वयंसेवकों को प्रशिक्षण के माध्यम से सड़क सुरक्षा संदर्भित नियमों की जानकारी दी एवं बताया कि प्रतिवर्ष सड़क दुर्घटनाओं में हजारों लोग अपनी जान सिर्फ इसलिए गवा देते हैं क्योंकि वह यातायात नियमों की अनदेखी कर देते हैं जो उनके परिवार के लिए बहुत ही घातक सिद्ध होती है प्रशिक्षण सहायक श्री संतोष परिहार ने आग्रह किया कि हमें इस अभियान के दौरान लोगों को हेलमेट पहनने के प्रति अधिकतम जागरूक करना है जिस व्यक्ति अपने घर सुरक्षित पहुंच सके, वाहन पर बैठी पीछे वाली सवारी को भी हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित करना है साथ ही चार पहिया वाहन वाले व्यक्ति शीट बेल्ट लगाकर चार पहिया वाहन चलाएं और वाहन चलाने के दौरान मोबाइल का उपयोग ना करें इस हेतु भी हमें जागरुक करना है नारों के दौरान हमें संदेश देना है कि दुर्घटना के चार यार नींद, नशा, मोबाइल और तेज रफ्तार तथा समझो ना इसे मजबूरी हेलमेट लगाना है जरूरी प्रशिक्षण के द्वितीय चरण में जागरूकता रैली का आयोजन यूथ हॉस्टल से किया गया रैली रानीताल चौराहा गोल बाजार मालवी चौक बाजार होते हुए तीन पट्टी चौराहे पर पहुंची जहां श्रीमती संगीता डामोर टी ट्रैफिक द्वारा समापन करते हुए युवाओं को इस कार्यक्रम की सफलता हेतु शुभकामनाएं दी कार्यक्रम के तृतीय चरण में सी श्री संतोष परिहार एवं जितेंद्र दुबे कांस्टेबल श्री वीरेंद्र आंख सूबेदार द्वारा तीन पट्टी चौराहे पर स्वयंसेवकों की टोली बनाकर ट्राफिक पॉइंट पर खड़ा कर आमजन को ज़ेबरा क्रॉसिंग पर न करने लाल बत्ती पर वहां आगे न बढ़ाने जैसे नियमों को समझाते हुए आम जन को पॉइंट पर जागरूक किया स्वयंसेवक नेवी आमजनों को ट्राफिक पॉइंट पर पंपलेट वितरित कर जागरूक किया इसके पूर्व कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर समस्त उपस्थित अतिथियों का पुष्प कुछ एवं मालाओं से अभिनंदन और स्वागत किया गया कार्यक्रम के दौरान श्री सुनील गर्ग, डिविजनल Vardan, सिविल डिफेंस, श्री राजेंद्र यादव, संरक्षक महारानी लक्ष्मीबाई महिला मंडल कजरवारा, श्री रमेश परिहर, मैनेजर यूथ हॉस्टल रानीताल, श्रीमती निशा राजपूत सहायिका, कुमारी कविता ठाकुर राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक उपस्थित रहे जिनका स्वागत किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन श्री अतुल पांडे कार्यक्रम सहायक द्वारा किया गया एवं आभार प्रदर्शन श्री ऋतिक नायक एवं श्री श्रीकांत राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों द्वारा किया गया ।
़़़़़़़़़़़़़़़़़़़़़़़़़़़़़़
जबलपुर से राजकुमार यादव