रोजगार सेवक पर ग्रामीणों ने लगाया भ्रष्टाचार के आरोप
रोजगार सेवक डकार गया लाखों रुपए
खंड विकास अधिकारी वर्षा सिंह कह रही हैं महराजगंज विकासखंड क्षेत्र में सब हैं आल इज वेल वेल

 

महराजगंज रायबरेली ग्रामीणों ने लगाया ग्राम रोजगार सेवक पर धांधली के आरोप मनरेगा योजना के अंतर्गत कराए गए कार्य में ग्राम रोजगार सेवक ने जमकर किया भ्रष्टाचार। महराजगंज विकासखंड क्षेत्र के ताजुद्दीनपुर ग्राम सभा के ग्रामीण हरिसेंद्र सिंह देवेंद्र सिंह ने शिकायती पत्र खंड विकास अधिकारी और जिला अधिकारी को देते हुए बताया कि हमारे ग्राम पंचायत में तैनात रोजगार सेवक देवनाथ द्वारा व्यापक धांधली की जा रही है जो भ्रमिक कार्य पर नहीं आते उनके नाम का भुगतान लगातार किया जा रहा है जिन कार्यों में धांधली की गई है उनका विवरण इस प्रकार है ताजुद्दीनपुर माइनर से तोमरदास के पुरवा तक नहर गूल सफाई का कार्य मनरेगा के अंतर्गत नहीं किया गया बल्कि कृषकों द्वारा श्रमदान में सफाई की गई है जबकि उक्त कार्य का भुगतान मनरेगा योजना में दिनांक 16/ 8 /2023 से 29/ 8/ 2023 तक 15 श्रमिकों का रुपया 21390 का भुगतान कर ग्राम प्रधान को बिना जानकारी दिए रोजगार सेवक द्वारा रूपए का बंदर बांट कर लिया गया है साक्ष्य में मास्टर रोल संलग्न है ताजुद्दीनपुर में सार्वजनिक वितरण प्रणाली की दुकान का निर्माण मनरेगा योजना में दिनांक 23.9.2023 से 29 12 2023 के मध्य 37 श्रमिकों का भुगतान दर्शाया गया है जिसमें से सुरेश कुमार साहब लाल पुतई रामऔतार रामकेतार शीतल भगवानदीन गया प्रसाद सुंदारा चौबा आदि श्रमिकों के द्वारा उपरोक्त निर्माण में कोई भी योगदान नहीं किया गया है साक्ष्य में उक्त कार्यों के मास्टर रोल से लगा है। जनई माइनर से हरी के खेत तक माइनर की गुल सफाई मनरेगा योजना में किया गया है भुगतान संख्या 22770 पूर्णतया रोजगार सेवक द्वारा हड़प कर लिया गया जबकि उपरोक्त कार्य में श्रमदान से किया गया है। जनई माइनर से दीपक के खते तक माइनर गुल सफाई के कार्य में मनरेगा से₹8000 का भुगतान रोजगार सेवक द्वारा हड़प कर लिया गया जबकि उपरोक्त सफाई क्रषको द्वारा श्रमदान से किया गया। तोमरदास की पुलिया मूंगताल की सड़क तक नाला सफाई में मनरेगा से रुपए 25612 रुपए का भुगतान रोजगार सेवक द्वारा हड़प कर लिया गया जबकि उपरोक्त कार्य संबंधित कृषकों द्वारा अपने हित में स्वयं श्रमदान से किया गया था। ग्राम रोजगार सेवक ने अपनी पत्नी को संबंधित बैंक आफ बडौदा शाखा महराजगंज में बीसी सखी बनवा रखा ऐसे फर्जी भुगतान करना अतिरिक्त सरल हो गया जबकि उक्त पद पर किसी समूह के सदस्य को बनाना चाहिए। इस प्रकार रोजगार सेवक ने अपने चहेते श्रमिकों के नाम मास्टर रोल बनाकर अपनी बीसी सखी पत्नी के सहयोग से मनरेगा योजना में भुगतान कर कुल धनराशि को हड़प कर लिया है। यह मामला प्रकाश में आने के बाद शिकायत की जा रही है । ग्रामीणों ने मांग की जो मामले प्रकाश के नहीं उनकी भी जांच जिला स्तरीय कमेटी द्वारा करवाकर उचित कार्रवाई करने की कृपा की जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow by Email
YouTube
YouTube
LinkedIn
LinkedIn
Share
Telegram
WhatsApp